Weather Update : हरियाणा सहित उत्तरी राज्यों में जल्द होगी बारिश, IMD ने दी राहत की खबर

Weather Update : हरियाणा सहित उत्तरी राज्यों में जल्द होगी बारिश, IMD ने दी राहत की खबर
X
आने वाले दिनों में लगातार 19 और 21 व 23 मई को भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है।

Weather Update : मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा के अनेक स्थानों पर जारी रहा। जिस कारण गर्मी और बढ़ते हुए तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवातीय सरकुलेशन बनने से हवाओं की दिशा दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी हो गई है जिस कारणा सोमवार को चंडीगढ़, पंचकूला, अम्बाला के आसपास तेज़ गति से धुल भरी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी छिंटाकशीं देखने को मिली और मंगलवार को दोपहर बाद मंडी डबवाली के आसपास लोहारू, बहल, सरल, तौशाम, भिवानी, हालुवास, मानहेरू, हिंडोल, महेंद्रगढ़ के पास खोर अटेली, सतनाली के साथ सुहरेती, चरखी दादरी के आसपास इमलोटा,, झज्जर के साथ दुबलधन, छुछकवास, फरुखनगर पाली, आदि अनेक स्थानों पर तेज़ हवाओं के साथ छितरावा बूंदाबांदी हुई।

हवाओं की दिशा दक्षिणी पूर्वी और पश्चिमी दक्षिणी होने और आंशिक मौसमी गतिविधियों की वजह से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और आमजन को आंशिक राहत मिली है। बुधवार को इस मौसमी प्रणाली का प्रभाव हरियाणा व एनसीआर दिल्ली से हट जाएगा, जिस कारण राजस्थान पर फिर से प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन अपनी जगह बना लेगा और मरूस्थलीय पश्चिमी शुष्क हवाओं का प्रभाव मैदानी राज्यों राजस्थान, हरियाणा व एनसीआर दिल्ली पर हो जाएगा, इससे सम्पूर्ण इलाके में तापमान में फिर बढ़ोतरी दर्ज होगी और एक बार फिर भीषण गर्मी और लू चलने की संभावनाएं बन रही है। मंगलवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री से 44.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री से 31.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

जल्द ही आने वाले समय में भारत के दक्षिणी राज्यों के साथ उत्तरी मैदानी राज्यों में राहत की बारिश होने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। दो -तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और उसके बाद कुछ राहत मिलने की संभावना बन रही है। आने वाले दिनों में लगातार 19 और 21 व 23 मई को भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है।

Tags

Next Story