Weather Update : हरियाणा सहित उत्तर भारत में हल्की बारिश, कल इन राज्यों में झमाझम बरसात की संभावना, अलर्ट जारी

Weather Update : हरियाणा सहित उत्तर भारत में हल्की बारिश, कल इन राज्यों में झमाझम बरसात की संभावना, अलर्ट जारी
X
22 से 23 अगस्त के दौरान हरियाणा के दक्षिणी और पश्चिमी व पूर्वी तथा कुछ केंद्रीय हिस्सों और एनसीआर दिल्ली में भी लगातार इस मौसम प्रणाली का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा।

Mausam Ki Jankari

आज हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों और एनसीआर व दिल्ली में सुबह से ही बिखराव वाली बारिश देखने को मिली। साथ ही हरियाणा में भिवानी, हिसार, लुहारु, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नांगल चौधरी, आदि जिलों में शाम को बिखराव वाली हल्की से मध्यम बारिश जारी रही। रात को भी अनेक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ था और सम्पूर्ण इलाके में पश्चिमी पवनों का आधिपत्य स्थापित होने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई थी। परन्तु जल्द ही 2-3 दिनों तक हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में पूर्वी नमी वाली हवाओं से हल्की बारिश और तेज गति से हवाएं चलने से आमजन को राहत की संभावना बन रही है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बना डिप डिप्रेशन लो प्रेशर एरिया मध्य प्रदेश पर आ कर थोड़ा कमजोर हो गया है और डिप्रेशन में बदल गया है। जो आज रविवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश पर पहुंच गया है और सोमवार 22 अगस्त को अलसुबह तक दक्षिणी पूर्वी राजस्थान पर पहुंचने की संभावना बन रही है। जिस कारण मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में जबरदस्त बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इस मौसमी प्रणाली का आंशिक प्रभाव हरियाणा व एनसीआर दिल्ली पर भी देखने को मिल रहा है। रविवार को हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों और एनसीआर दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और बिखराव वाली बारिश दर्ज की गई।

सोमवार को मौसम प्रणाली के प्रभाव से सम्पूर्ण इलाके में बादलवाही और तेज गति से हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी। 22 से 23 अगस्त के दौरान हरियाणा के दक्षिणी और पश्चिमी व पूर्वी तथा कुछ केंद्रीय हिस्सों और एनसीआर दिल्ली में भी लगातार इस मौसम प्रणाली का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा, जबकि हरियाणा के उत्तरी जिलों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। जब मौसम प्रणाली राजस्थान पर मौजूद होगी उस दौरान 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Tags

Next Story