Weather Update : हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, जानिए अब कब हो रही झमाझम बारिश

Weather Update : हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, जानिए अब कब हो रही झमाझम बारिश
X
हरियाणा में मानसून के 30 जून के प्रवेश से लेकर 17 जुलाई तक कुल 143.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (134.5 मिलीमीटर) से 7%ज्यादा दर्ज हुई है।

Haryana Weather

अरब सागर से नमी वाली मानसूनी हवाओं के प्रभाव तथा वातावरण में नमी की अधिकता से हरियाणा राज्य के उत्तर पश्चिमी एवं दक्षिण क्षेत्रों में 13 से 17जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। हरियाणा में मानसून के 30 जून के प्रवेश से लेकर 17 जुलाई तक कुल 143.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (134.5 मिलीमीटर) से 7%ज्यादा दर्ज हुई है। हरियाणा के 14 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है परंतु 8 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा बारिश झज्जर व कैथल में तथा सबसे कम बारिश भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम में दर्ज की गई है।

मौसम पूर्वानुमान

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून टर्फ़ अब सौराष्ट्र, दिसा, रायसेन, अंबिकापुर, उड़ीसा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है तथा इसकी अक्षय रेखा का पश्चिमी सिरा सामान्य सिथती से उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना बन रही है जो उत्तर की तरफ सामान्य सिथती में मानसून ट्रफ आने की पूरी संभावना है। अरब सागर की और से नमी वाली हवाओं में भी अगले दो तीन दिनों में कुछ कमी आने की संभावना है जिससे हरियाणा राज्य में 19 से 20 जुलाई के दौरान मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर हरियाणा में कहीं-कहीं हल्की बारिश परंतु पश्चिम एवं दक्षिण हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है। परंतु 21 जुलाई से बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं सक्रिय होने से हरियाणा में 21 जुलाई रात्रि से बारिश का दौर फिर से शुरू होने की संभावना बन रही है। इस दौरान कई जगहों पर तेज़ गति की हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

Tags

Next Story