Haryana Weather Update : नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा, एक सप्ताह ठंडा रहेगा मौसम

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। पिछले 5 दिनों से तापमान में आई गिरावट पछेती गेहूं की फसल के लिए वरदान माना जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की भविष्यवाणी की है। इसके चलते अगर तापमान यूं ही बरकरार रहता है तो गेहूं के दाने को पकने का समय मिल जाएगा, जिससे गेहूं का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद जताई गई है।
पिछले दिनों से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू किया था। इसके चलते दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह तापमान गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक माना जा रहा था। इस दौरान 17 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, जिस कारण यहां तापमान में गिरावट आई। फतेहाबाद के लिए खास बात यह रही कि 21 मार्च तक यहां मात्र 5 एमएम ही बारिश दर्ज हुई जबकि हल्की हवाएं चलने से गेहूं की फसल बिछी तो उसका नुकसान नहीं हुआ। तापमान में 6 डिग्री तक आई गिरावट गेहूं की पछेती फसल के लिए लाभदायक है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अत्याधिक गर्मी पड़ने से गेहूं की फसल का दाना सूख रहा था। अब तापमान में आई कमी से गेहूं का दाना अच्छा बनेगा। पहले दाने के अंदर का रस गर्मी के चलते सूख रहा था जोकि अब पक जाएगा। हालांकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है और सरकार ने विशेष गिरदावरी की घोषणा भी कर दी है।
कृषि उपनिदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने कहा कि अगले 2-3 दिन में एक ओर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में ओर गिरावट आएगी। बेशक कि ज्यादा बारिश और ओलावृष्टि न हो। ऐसा तापमान गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि अभी गेहूं की फसल में सिंचाई न करें, क्योंकि सिंचाई के बाद हल्की बारिश हुई या हवा चली तो फसल जमीन पर बिछ सकती है। बता दें कि इस बार जिले में 1 लाख 82 हजार हैक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई हुई है।
इस साल गेहूं के औसत उत्पादन में आ सकती है कमी
बीते वर्ष जिले में 4 लाख 29 हजार 641 एमटी गेहूं की खरीद की गई थी। यह गेहूं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाऊस व हरियाणा एग्रो ने खरीद की थी। बीते वर्ष गेहूं का एमएसपी 2015 रुपये प्रति क्विंटल था। इस वर्ष सरकार ने 110 रुपये बढ़ाकर गेहूं का रेट 2125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। हालांकि गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू होनी है। गेहूं अभी फुटाव पर है। पिछले सालों की अपेक्षा इस साल मार्च माह में बढ़े तापमान के कारण कृषि वैज्ञानिक मान रहे है कि इस बार पिछले वर्ष की मुकाबले गेहूं का कम उत्पादन होगा।
25 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना
हरियाणा में मौसम आमतौर पर 25 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान अगले दो दिन 23 मार्च तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा बीच बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित परंतु एक और पश्चिमिविक्षोभ केआंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 23 मार्च रात्रि से 25 मार्च के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई रहने तथा उत्तर पश्चिम व दक्षिणी क्षेत्रों में हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना बन रही है जिसके प्रभाव से दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है। - डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS