Weather Update : अब हरियाणा में खुश्क रहेगा मौसम, किसानों के लिए यह है सलाह

Weather Update : अब हरियाणा में खुश्क रहेगा मौसम, किसानों के लिए यह है सलाह
X
राज्य में मौसम 28 अप्रैल तक आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्की गति से हवाएं चलने व दिन के तापमान में हल्की बढोतरी होने की संभावना है।

हिसार। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बने सर्कुलेशन सिस्टम के कारण शुक्रवार को हरियाणा के उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर भरी तेज हवाएं व गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई | वहीं राज्य में मौसम 28 अप्रैल तक आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्की गति से हवाएं चलने व दिन के तापमान में हल्की बढोतरी होने की संभावना है।

मौसम आधारित कृषि सलाह

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से किसानों को सलाह दी गई है कि मौसम खुश्क रहने की संभावना को देखते फसलों की कटाई व कढाई जल्दी से जल्दी पूरी करें। गेहूं कढाई के बाद तूड़ी व भूसे को अवश्य ढके। नरमा की बिजाई अच्छी प्रकार से खेत तैयार कर रिकमन्डेड बीटी किस्मों से विश्विद्यालय के कपास वैज्ञानिकों की सलाह अनुसार करें। मौसम खुश्क व गर्म रहने की संभावना को देखते हुए सब्जियों व फलदार पौधों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें।


Tags

Next Story