Weather Update : हरियाणा, NCR दिल्ली सहित उत्तरी राज्याें में बारिश में आएगी कमी, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : हरियाणा, NCR दिल्ली सहित उत्तरी राज्याें में बारिश में आएगी कमी, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
X
वर्तमान परिपेक्ष में मानसून टर्फ रेखा थोड़ा दक्षिणी हो गई है जिसकी वजह से दक्षिणी राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश पर भारी बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। साथ उत्तरी भारत के मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली और उत्तर प्रदेश आदि में बारिश की गतिविधियों में थोड़ा या चार दिनों के लिए कुछ कमी आएगी।

Mausam Ki Jankari

पिछले तीन-चार दिनों से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और एनसीआर दिल्ली में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तो कुछ स्थानों पर मूसलाधार और कुछ स्थानों पर 100 से 125 एमएम बारिश से भी अधिक हुई जिस कारण कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बनी। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में मानसून टर्फ रेखा थोड़ा दक्षिणी हो गई है जिसकी वजह से दक्षिणी राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश पर भारी बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। साथ उत्तरी भारत के मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली और उत्तर प्रदेश आदि में बारिश की गतिविधियों में थोड़ा या चार दिनों के लिए कुछ कमी आएगी। परंतु इस दौरान पंजाब, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली और उत्तर प्रदेश व उत्तरी राजस्थान में बिखराव वाली बारिश लगातार जारी रहेगी।

वर्तमान में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय है जिसकी वजह से उत्तरी पाकिस्तान पर एक चक्रवातीय सरकुलेशन बना हुआ है परन्तु हवाओं में तेजी न होने के कारण इसका ज्यादा प्रभाव उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों और हरियाणा के उत्तरी जिलों पर ही देखने को मिलेगा। जबकि पश्चिमी राजस्थान पर भी एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है जिसकी वजह से राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में भी तेज़ बारिश की संभावना है। साथ ही मध्य प्रदेश पर ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों पर भी एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, इसके अलावा उड़ीसा पर एक कम दबाव का क्षेत्र ( लो प्रेशर एरिया ) और टर्फ रेखा राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के कम दबाव क्षेत्र से होती हुई बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है जिसकी वजह से इन राज्यों पर भारी बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार पर बिखराव वाली बारिश यानि कहीं हल्की और कहीं तीव्र बारिश होने की संभावना है। साथ ही साथ कुछ स्थानों पर बारिश नदारद भी रहेगी।

इस दौरान हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में लगातार दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हवाओं का रूख रहेगा। साथ ही जिन स्थानों पर बारिश होती रहेगी वहां मौसम सुहावना और जहां नहीं होगी वहां उमस और पसीने वाली गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज करेंगी। शुक्रवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अनेक स्थानों पर बिखराव वाली बारिश देखने को मिली जिसमें हिसार, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, गुड़गांव, चरखी दादरी के आसपास, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, मेवात, महेंद्रगढ़ के कनीना और नारनौल के आसपास हल्की से मध्यम बारिश हुई। साथ ही हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में आज अधिकतर स्थानों पर बादलवाही देखने को मिली और अधिकतम तापमान 32.0 से 38.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.0 से 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले 4-5 दिनों में हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में लगातार बिखराव वाली बारिश की गतिविधियां जारी रहने और साथ 26 व 27 जुलाई को टर्फ रेखा उत्तरी होने की भी संभावना है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर झमाझम बारिश देखने को मिलेगी ।

Tags

Next Story