Weather Update : हरियाणा व दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम, सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, यहां-यहां बारिश की संभावना

Weather Update : हरियाणा व दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम, सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, यहां-यहां बारिश की संभावना
X
27 और 31 मई को एक के बाद एक कमजोर वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहे हैं जिस कारण मौसम गतिशील और परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इनका प्रभाव सीमित स्थानों पर ही देखने को मिलेगा, परंतु पवनों की दिशा दक्षिणी-पूर्वी नमी वाली हो जाएगी।

Mausam Ki Jankari : इस साल भारत के मैदानी राज्यों राजस्थान, हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में मार्च-अप्रैल की भीषण गर्मी और लू ने और मई की अधिक बारिश ने तो पिछले पुराने रिकार्ड तोड़ ही दिए हैं। अब वर्तमान में 25 मई से 2 जून तक नौतपा भी चौंकाएगा और नए रिकॉर्ड बनाने के लिए आतुर है।

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि आज 26 मई को नौतपा का दूसरा दिन है परंतु मैदानी राज्यों राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 35.0 से 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री से 25.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। नौतपा के दौरान सबसे गर्म माने जाने वाले शुरुआत के दिनों में भीषण गर्मी और लू का आगाज पिछले दिनों हुई प्री मानसून गतिविधियों की वजह से मैदानी राज्यों में राजस्थान, हरियाणा व एनसीआर में अभी नदारद है। इस नौतपा के दौरान गर्मी तो होगी, लेकिन पिछले सालों के मुकाबले उसकी चुभन और लू का आगाज काफी कम रहेगा।

नौतपा में भीषण गर्मी और लू की संभावना न के बराबर

इस साल नौतपा के दौरान हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी और लू की संभावना न के बराबर है और साथ ही तापमान भी अपेक्षाकृत कई डिग्री कम रहेगा। नौतपा के दौरान तापमान 40.0 डिग्री से 45.0 डिग्री सेल्सियस रहने की ही संभावना है क्योंकि 27 और 31 मई को एक के बाद एक कमजोर वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहे हैं जिस कारण मौसम गतिशील और परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इसका उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों के साथ हरियाणा के पंचकूला, कालका, यमुनानगर, चंडीगढ़, अम्बाला आदि जिलों में आंशिक प्रभाव होगा। साथ ही इस दौरान हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में सिमित स्थानों पर आंधी अंधड़ के साथ तेज़ गति से हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज नहीं होगी और आंशिक बादलवाही भी तापमान को नहीं बढ़ने देगी।

इस कारण नौतपा भी इस बार चौंकाने वाला होगा। अभी सप्ताह भर के दौरान भी भीषण गर्मी और प्रचण्ड हीट बेव की संभावना कम ही है। इस माह अमूमन दो पश्चिमी विक्षोभ आते हैं। लेकिन इस साल मई के महीने में कई पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं और अंत तक दो और आएंगे जिसकी वजह से प्री मानसून गतिविधियों को सिमित स्थानों पर देखा जाएगा। जिस वजह से लू और गर्मी दोनों का ही प्रकोप फिलहाल खत्म सा हो गया है और नौतपा इस बार अधिक नहीं तपाएगा। खासकर सोमवार की तूफानी बारिश ने तो जैसे गर्मी का गुस्सा ही शांत कर दिया है। महज एक दिन की बारिश ने 18 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है।

Tags

Next Story