Weather Update : हरियाणा और दिल्ली-NCR में बदला मौसम, 2 मई से बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना

Mausam Ki Jankari : मैदानी राज्यों में विशेषकर राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। गर्मी भी दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस साल मार्च के महीने ने गर्मी के 121 साल के रिकॉर्ड तोड़ा था। अब अप्रैल महीने ने गर्मी के 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अच्छी बात यह है कि मई महीने में आमजन को भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी। अगले 24 घंटे में सम्पूर्ण हरियाणा, एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी व लू से आमजन को राहत मिलने की संभावनाबन रही है।
पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने लगे हैं जिसकी वजह से पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने के साथ ही एक टर्फ रेखा पश्चिमी राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक बननी शुरू हो गई है। इस कारण पवनों की दिशा व गति बदलने वाली है, अब पवनों की दिशा दक्षिणी पूर्वी हो जाएगी और टर्फ रेखा की वजह से बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर से भी इस मौसमी प्रणाली को प्रचुर मात्रा में नमी मिलने की उम्मीद है। आज रविवार को दोपहर बाद भी पूर्वी नमी वाली हवाओं के प्रभाव से हरियाणा के उत्तरी जिलों पंचकूला अंबाला कुरुक्षेत्र में और दक्षिणी पूर्वी जिलों महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी ,गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल सोहना तावडू आदि जिलों में दोपहर बाद बादलों का फूटाव जारी है और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और तेज हवाओं अंधड़ आंधी चलने की गतिविधियां देखने को मिली।
मौसम पूर्वानुमान
राजकीय महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डा. चंद्रमोहन ने बताया कि अब राज्य में गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना बन रही है। पछुआ पवनों का मिलन दक्षिणी पूर्वी नमी वाली पवनों से होने की वजह से सम्पूर्ण इलाके में बादलवाही देखने को मिलेगी, साथ ही हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में दो मई से पांच मई तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश व 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने संभावना है। हरियाणा में बादलवाई तथा हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश परंतु पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा में धूलभरी हवाओं के साथ कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होगी। जिसकी वजह से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। परंतु इसके बाद 5 मई से राज्य में फिर से मौसम गर्म व खुश्क रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS