Weather Update : हरियाणा, दिल्ली NCR सहित इन राज्यों में बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना

Weather Update : हरियाणा, दिल्ली NCR सहित इन राज्यों में बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना
X
हरियाणा इस मानसून सीजन के दौरान अब तक 329.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो बारिश से 17% कम है। हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में 50-75% स्थानों पर 13-20 सितंबर के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।

Mausam Ki Jankari

हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में पिछले काफी दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि अगस्त में और अब सितंबर के पहले सप्ताह में हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से पछुआ शुष्क पवनों ने नमी वाली पूर्वी हवाओं को रोक रखा था और इस दौरान सम्पूर्ण इलाके में कोई प्रभावी मौसमी प्रणाली का प्रभाव भी नहीं रहा। परन्तु वर्तमान परिदृश्य में बंगाल की खाड़ी पर बने लो प्रेशर एरिया जो वर्तमान में एक डिप्रेशन में बदल गया है। जिसकी वजह से धीरे-धीरे उत्तरी मैदानी राज्यों पर एक बार फिर पूर्वी नमी वाली हवाओं का रूख होने लगा है। आज हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री से 38.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री से 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हरियाणा व एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में पिछले दो दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की बिखराव वाली बारिश दर्ज की गई। परंतु अभी भी अधिकतर स्थानों पर बारिश नदारद है क्योंकि मानसून टर्फ रेखा अभी अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिणी में स्थित है। आज मानसून टर्फ रेखा नलिया, अहमदाबाद जहांपूरी, जगदलपुर, दक्षिणी तटीय उड़ीसा पर बने डिप्रेशन के केंद्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। साथ ही एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय होने से एक टर्फ के रूप में पाकिस्तान और पंजाब पर स्थित है।

अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में केवल सिमित स्थानों पर हल्की बिखराव वाली बारिश की संभावना बन रही है। जैसे ही 13 सितंबर को बंगाल की खाड़ी पर बना लो प्रेशर एरिया जो वर्तमान में उड़ीसा के तटीय इलाकों पर डिप्रेशन में बदल जाएगा, वैसे ही मध्य प्रदेश और पूर्वी दक्षिणी राजस्थान के पास पहुंचेगा। उस दौरान वह कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया में बदल जाएगा। इन मौसमी प्रणालीयों के मिलन से मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में जबरदस्त बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा।

साथ ही इस मौसमी प्रणाली द्वारा हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में 50-75% स्थानों पर 13-20 सितंबर के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। हरियाणा इस मानसून सीजन के दौरान अब तक 329.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो बारिश से 17% कम है। हरियाणा के सात जिलों फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, पानीपत व सिरसा में सामान्य बारिश जबकि शेष हरियाणा के 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है। सम्पूर्ण इलाके में बारिश की कमी की वजह से कृषि फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा है। फसलें सूखने के कगार पर है। परन्तु आने वाले दिनों में हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में बारिश की संभावना बन रही है।

Tags

Next Story