Weather Update : हरियाणा सहित उत्तर भारत में मौसम लेगा करवट, गर्मी से मिलेगी राहत, बन रही बारिश की संभावना

Weather Update : हरियाणा सहित उत्तर भारत में मौसम लेगा करवट, गर्मी से मिलेगी राहत, बन रही बारिश की संभावना
X
सम्पूर्ण मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर, उत्तर प्रदेश में 9 से 20 सितंबर के दौरान गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी।

Mausam Ki Jankari

सम्पूर्ण हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में काफी दिनों से लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है। सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है जिस कारण उमस और पसीने वाली ग तीखे तेवरों से आगाज किए हुए है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार पश्चिमी शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं का प्रभुत्व स्थापित है ( कभी-कभी दक्षिणी पश्चिमी ) और इन पछुआ पवनों ने बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली पूर्वा हवाओं को रोक रखा है जिस कारण हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में लगातार तापमान में वृद्धि जारी है। अरब सागर से हल्की नमी वाली दक्षिणी पश्चिमी पवनों और वातावरण में मौजूद नमी और तापमान में बढ़ोतरी से उमस और पसीने वाली गर्मी लोगाें को परेशान कर रही है। मानसून टर्फ रेखा भी उत्तर हिमालय के तराई क्षेत्रों में विद्यमान है।

पूर्वी नमी वाली हवाओं के अभाव में मानसून गतिविधियां भी सुस्त और कमजोर हो गई हैं जिस कारण फसलें भी सूखने के कगार पर है। किसानों को मौसम के अनुसार सलाह दी जाती है कि लगातार फसलों में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त रखें। पिछले महीने अगस्त में कोई प्रभावी मौसमी प्रणाली का प्रभाव हरियाणा व एनसीआर दिल्ली पर नहीं दिखाई दिया। इस दौरान मध्य भारत पर मौजूद मौसमी प्रणालीयों का इलाके पर आंशिक प्रभाव ही देखने को मिला था। इसके बाद सितंबर महीने की शुरुआत में 1 व 2 तारीख को कुछ हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बिखराव वाली बारिश देखने को मिलीं थीं। उसके बाद से लगातार मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है।

9 से गरज चमक के साथ बारिश की उम्मीद

हालांकि वर्तमान समय में पर्वतीय क्षेत्रों में एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं जिस कारण पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बना हुआ है जिसकी वजह से हरियाणा के पश्चिमी हिस्से में सिमित स्थानों पर हल्की बिखराव वाली बारिश और तेज गति से हवाएं चलने की संभावना बन रही है। आने वाले 3-4 दिनों तक हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और इस दौरान सम्पूर्ण इलाके में दोपहर बाद आंशिक बादलवाही और एक दो स्थानों पर हल्की बिखराव वाली बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। परंतु जल्दी ही एक बार फिर बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाओं का रूख हरियाणा और एनसीआर पर होने की संभावना बन रही है। क्योंकि बंगाल की खाड़ी में लगातार तीन लो प्रेशर एरिया ( डिप्रेशन, डिप डिप्रेशन लो प्रेशर एरिया ) बैक टू बैक ( एक के बाद एक ) 8 सितंबर से 13 सितंबर और 17 सितंबर को बनने जा रहे हैं जिस कारण सम्पूर्ण मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर, उत्तर प्रदेश में 9 से 20 सितंबर के दौरान गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना बन रही है। हालांकि इन मौसमी प्रणालीयों का प्रभाव उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात पर अधिक होगा परन्तु मध्य श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना बन रही है।

हरियाणा में 327.9 मिलीमीटर बारिश

हरियाणा में जुलाई महीने में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई थी परन्तु अगस्त महीने के दौरान काफी कम बारिश दर्ज हुई है। अगस्त में हरियाणा में केवल 1.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जबकि इस दौरान सामान्य 24.4 मिलीमीटर बारिश होती है जो सामान्य से 94% कम है। अभी वर्तमान में हरियाणा के केवल 6 जिलों में सामान्य से अधिक जबकि 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है। 6 सितंबर तक हरियाणा में इस मानसून सीजन में 327.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जबकि हरियाणा में इस दौरान 377.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश दर्ज होती है जो सामान्य से 13% कम बारिश दर्ज हुई है। आने वाले दिनों में हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज होगी। मंगलवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री से 39.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री से 27.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Tags

Next Story