Weather Update : हरियाणा सहित दिल्ली NCR में कल करवट लेगा मौसम, बदल जाएगी हवाओं की दिशा, हल्की बारिश की संभावना

Weather Update : हरियाणा सहित दिल्ली NCR में कल करवट लेगा मौसम, बदल जाएगी हवाओं की दिशा, हल्की बारिश की संभावना
X
19 अप्रैल मंगलवार को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में एक ताजा मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसकी वजह से पूर्वी पाकिस्तान और उत्तरी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने जा रहा है जिसके कारण से मैदानी राज्यों में हवा की दिशा बदल जाएगी

Mausam Ki Jankari : उत्तर भारत के अधिकतर मैदानी राज्यों में लगातार तापमान में वृद्धि के साथ भीषण गर्मी की वापसी हो गई है, दिन में साफ मौसम और बलुचिस्तान व थार मरुस्थल की पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, एनसीआर दिल्ली के अधिकतर स्थानों में अधिकतम तापमान 40 से 45°c की रेंज में दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही साथ हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने पूरे इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आने वाले 24 घंटे में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। 19 अप्रैल मंगलवार को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में एक ताजा मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसकी वजह से पूर्वी पाकिस्तान और उत्तरी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने जा रहा है जिसके कारण से मैदानी राज्यों में हवा की दिशा बदल जाएगी और पवनें दक्षिणी पूर्वी हो जाएंगी और जिसकी वजह पछुआ पवनों का मिलन दक्षिणी पूर्वी पवनों से होगा विपरीत हवाओं के मिलन से अधिकतर स्थानों पर बादलवाही देखने को मिलेगी।

इस मौसम प्रणाली की वजह से उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम गतिशील और परिवर्तनशील बना रहने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। इसके अलावा उत्तरी मैदानी राज्यों में विशेषकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ का मामूली असर होगा, बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है। केवल दोपहर से शाम के बीच छोटे पैमाने पर गरज चमक के बादलों का निर्माण हो सकता है, जिसकी वजह से मैदानी राज्यों में 0 से 25% हिस्सों में धूलभरी हवाएं या आंधी व हल्की बारिश की बौछारें दर्ज की जा सकती है। 19 और 20 व 21 अप्रैल को हरियाणा के उत्तरी जिलों पंचकूला कालका यमुनानगर चंडीगढ़ अम्बाला आदि में हल्की बारिश की गतिविधियों के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर आंधी अंधड़ चलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। जबकि हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी आदि में इस दौरान आंशिक बादलवाही के साथ सिमित स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज़ गति से हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर अंधड़ आंधी चलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है।

हालांकि इस मौसमी प्रणाली का प्रभाव 21 अप्रैल को अधिक रहने की संभावनाएं बन रही है इस दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान के 25 से 50% हिस्सों में मौसम प्रणाली की वजह से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां हो सकती है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में वर्तमान मौसम प्रणाली का प्रभाव से तापमान में गिरावट देखी जाएगी। सम्पूर्ण इलाके में भीषण गर्मी और प्रचण्ड हीट बेव लू में हल्की राहत मिल सकती है। तीव्र गति की हवाओं आंधी अंधड़ और हल्की बारिश की गतिविधियों की वजह से 22 अप्रैल तक तापमान में 4 से 5°c की कमी आ सकती है, जिससे भीषण गर्मी से आंशिक ही सही लेकिन आमजन को राहत मिल सकती है।

Tags

Next Story