Weather Update : हरियाणा में बदलेगा मौसम, धूल भरी हवाएं चलने के साथ होगी बूंदाबांदी

Weather Update : हरियाणा में बदलेगा मौसम, धूल भरी हवाएं चलने के साथ होगी बूंदाबांदी
X
प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है, बुधवार को हिसार का अधिकतम तापमान 48 डिग्री पर पहुंच गया जो कि इस सीजन का सर्वाधिक है।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

प्रदेश में अगले 72 घंटे में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। शुक्रवार की रात्रि तथा 1 मई को प्रदेश में कहीं-कहीं धूल भरी हवाएं चलने के साथ-साथ बूंदाबांदी होने के आसार है। इसके साथ साथ मई माह के प्रथम सप्ताह में भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है। मौसम में यह बदलाव किसानों के लिए चिंता का कारण बनता दिखाई दे रहा है। उधर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है बुधवार को हिसार का अधिकतम तापमान 48 डिग्री पर पहुंच गया जो कि इस सीजन का सर्वाधिक है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा राज्य में पिछले पांच दिनों से हल्की गति से उत्तर पश्चिमी/पश्चिमी हवाएं चलने से दिन व रात्रि तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई तथा मौसम खुश्क रहा।

अगले 1 सप्ताह दो पश्चिमी विक्षोभ आएंगे

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के उपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना को देखते हुए राज्य में मौसम 6 मई तक आमतौर पर परिवर्तनशील रहने, बीच बीच में मध्यम से तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने व आंशिक बादल छाने की उम्मीद है, परन्तु 30 अप्रैल रात्रि व 1 मई को कहीं-कहीं धूलभरी हवाएं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 4 से 6 मई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाएं व गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है जिससे दिन के तापमान तापमान में गिरावट तथा यह सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है।

किसानों को हिदायत जारी

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि इस सप्ताह मौसम में लगातार बदलाव की संभावना को देखते हुए गेहूं की कटाई व कढाई जल्दी से जल्दी पूरी कर सुरक्षित स्थानों पर रखे। गेहूं की कटी हुई फसल के बंडल अच्छी प्रकार से बांधे ताकि तेज हवा चलने से उड़ न सके। गेहूं के भूसे/तूड़ी को सुरक्षित स्थानों पर रखे या अच्छी प्रकार से ढके ताकि तेज हवा चलने से तूड़ी उड़ न पाए। गेहूं को बेचने के लिए मंडी में ले जाते समय तिरपाल अपने साथ अवश्य रखे। हल्की बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा की बिजाई के लिए तैयार खेत में नमी संचित रखे व मौसम साफ होने पर ही उत्तम किस्मों के बीजों के साथ बीजोपचार कर बिजाई करे।

Tags

Next Story