मौसम की जानकारी : हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, देखें कब होगी बारिश

मौसम की जानकारी : हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, देखें कब होगी बारिश
X
प्रदेश में 30 जून व 1 जुलाई को विशेषकर उत्तर पाश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।

मानसून की उत्तरी सीमा अब भी बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अम्बाला, अमृतसर पर ही बनी हुई है तथा पाश्चिमी हवायों के चलने के कारण मॉनसूनी हवाओं के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं बन पा रही हैं। अब मॉनसून टर्फ रेखा हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ी हुई है।

पिछले तीन दिनों से हरियाणा राज्य में मौसम गर्म व खुश्क तथा दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से वातावरण में संभावित असिथरता के कारण 30 जून व 1 जुलाई को विशेषकर उत्तर पाश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। परन्तु 2 जुलाई को मॉनसूनी टर्फ रेखा थोड़ी नीचे आने की संभावना को देखते हुए राज्य के विशेषकर उत्तरी क्षेत्र के जिलों यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला/चण्डीगढ़, कुरुक्षेत्र, करनाल व आसपास के क्षेत्रों में 2 जुलाई देर रात्रि से 4 जुलाई के बीच कहीं- कहीं हल्की बारिश होने तथा राज्य के अन्य क्षेत्रों में आंशिक बादल व कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है जिसके बाद दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।

Tags

Next Story