इंदौर से उधमपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन फिर शुरू, पांच राज्यों के यात्रियों को फायदा

हरिभूमि न्यूज. जींद
इंदौर (मध्य प्रदेश) से उधमपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब पांच जुलाई को फिर से शुरू हो रही है। कोरोना के कारण इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन के दोबारा शुरू होने के बाद मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर तक के यात्रियों को फायदा होगा। हालांकि इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं आया है। रेलवे की टिकट बुकिंग साइट पर ट्रेन के चलने की जानकारी उपलब्ध हो रही है।
पांच राज्यों के यात्रियों को होगा फायदा
ट्रेन नंबर 09241 और 09242 इंदौर-उधमपुर ट्रेन पांच जुलाई को इंदौर से उधमपुर के लिए रात साढ़े 11 बजे चलेगी। यह ट्रेन देवास, उ'जैन जंक्शन, नागदा जंक्शन, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, शकूर बस्ती, रोहतक, जींद रेलवे जंक्शन पर रूकने के बाद अगले दिन मंगलवार को दोपहर दो बजे जाखल रेलवे जंक्शन पर पहुंचेगी। जाखल रेलवे जंक्शन पर यह ट्रेन चार मिनट का ठहराव करेगी। इसके बाद धूरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट छावनी होते हुए जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन से उधमपुर जंक्शन पर मंगलवार रात को 10 बज कर 50 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में यह ट्रेन बुधवार को सुबह 11 बज कर 10 मिनट पर चलेगी। वापसी में इन्हीं रेलवे स्टेशनों से होते हुए वीरवार रात को इंदौर पहुंचेगी।
सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन
रेलवे की तरफ से सप्ताह में एक दिन ही यह ट्रेन चलेगी। सोमवार को इंदौर से चल कर मंगलवार रात उधमपुर पहुंचेगी और बुधवार को उधमपुर से चल कर वीरवार रात को इंदौर पहुंच जाएगी। रेलवे की वेबसाइट पर इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। सामान्य खिड़की से इस ट्रेन की टिकट नहीं मिलेगी। रिजर्वेशन के बाद ही ट्रेन में सफर किया जा सकेगा। ट्रेन में सामान्य, स्लीपर, एसी-1 और एसी-2 की टिकट बुकिंग की सुविधा होगी। यह ट्रेन जींद जंक्शन पर दोपहर बाद 12 बजकर 41 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 12 बजकर 43 मिनट पर उधमपुर के लिए चल पड़ेगी। वापसी में यह ट्रेन जींद जंक्शन पर बुधवार रात आठ बज कर 39 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी जो आठ बजकर 41 मिनट पर आगे रोहतक, दिल्ली से होकर इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी।
टिकट बुकिंग साइट पर ट्रेन के चलने की जानकारी उपलब्ध : जयप्रकाश
जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन मास्टर जयप्रकाश ने बताया कि इंदौर (मध्य प्रदेश) से उधमपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल को लेकर अभी तक ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं आया है। रेलवे की टिकट बुकिंग साइट पर ट्रेन के चलने की जानकारी उपलब्ध हो रही है। ट्रेन पांच जुलाई से शुरू हो रही है लेकिन उनके पास ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS