10 व 16 अप्रैल से होगा साप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन शुरू, जींद जंक्शन से होकर गुजरेंगी ट्रेनें

हरिभूमि न्यूज. जींद
उत्तर रेलवे के साथ-साथ अब उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भी ट्रेनों के परिचालन में तेजी लाई जा रही है। आगामी 16 अप्रैल गाड़ी संख्या 02440/02439 साप्ताहिक और 10 अप्रैल से 02486/02485 बी-साप्ताहिक श्रीगंगानगर नांदेड़ सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेनों (Weekly trains) का परिचालन किया जा रहा है। इस ट्रेनों का ठहराव जींद (Jind) में पहले से ही है। इन ट्रेनों के चलने से ही यात्रियों (passengers) को काफी राहत मिलेगी। ट्रेनों के परिचालन को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय द्वारा भी शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया गया है।
10 अप्रैल से चलने वाली 02486/02485 बी-साप्ताहिक ट्रेन शेड्यूल
आगामी 10 अप्रैल से 02486/02485 बी-साप्ताहिक श्रीगंगानगर नांदेड़ सुपरफास्ट साप्ताहिक गाड़ी संख्या 02486 श्रीगंगानगर नांदेड़ सुपरफास्ट बी-साप्ताहिक ट्रेन सप्ताह में 2 दिन शनिवार और मंगलवार को श्रीगंगानगर से चलेगी। श्रीगंगानगर से 14:30 पर चलने के बाद यह ट्रेन जींद जंक्षन पर 20:41 पर पहुंचेगी। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद रोहतक, दिल्ली होते हुए यह नांदेड़ के लिए रवाना होगी। वापसी में यह टे्रन नांदेड से सप्ताह में 2 दिन सोमवार और वीरवार को चलेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 02485 नांदेड श्रीगंगानगर सुपरफास्ट बन कर नांदेड से 11:05 पर चलेगी और विभिन्न स्टेशनों के ठहराव के बाद दिल्ली रोहतक होते हुए जींद जंक्शन पर अगले दिन 12:30 पर पहुंचेगी। यहां जंक्शन पर 2 मिनट के ठहराव के बाद फिर श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी।
16 अप्रैल से चलने वाली गाड़ी संख्या 02440/02439 साप्ताहिक ट्रेन शेड्यूल
कार्यालय से जारी हुए पत्र के अनुसार 16 अप्रैल से चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 02440 साप्ताहिक श्रीगंगानगर नांदेड़ सुपरफास्ट अपने श्रीगंगानगर से 13:25 पर चलेगी और विभिन्न स्टेशनों के ठहराव के बाद वह जींद जंक्शन पर 20:39 पर पहुंचेगी। उसके बाद यहां जंक्शन पर 2 मिनट के ठहराव के बाद वह रोहतक, दिल्ली होते हुए नांदेड के लिए रवाना होगी। यह नांदेड स्टेशन पर 21:40 पर पहुंच जाएगी। वापसी में यह 18 अप्रैल को गाड़ी संख् या 02439 नांदेड़ श्रीगंगानगर सुपरफास्ट बन कर नांदेड से 11:05 से चलेगी। वहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों के ठहराव के बाद नई दिल्ली, रोहतक होते हुए जींद जंक्शन पर अगले दिन 12:30 पर पहुंचेगी। जींद जंक्शन पर 2 मिनट के ठहराव के बाद यह फिर श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी। नोट-यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन श्रीगंगानगर से शुक्रवार को चलेगी और वापसी में यह नांदेड़ से रविवार को चलेगी।
ट्रेनों के चलने से यात्रियों को होगा फायदा : एसएस
रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन को लेकर शेड्यूल का इंतजार है। यह ट्रेन दूसरे जोन से चलाई जानी है तो इस वजह से शेड्यूल को आने में समय लगता है। इन ट्रेनों का शेड्यूल जल्द ही आने की उम्मीद है। यह सुपरफास्ट ट्रेन पहले ही चलती ही हंै लेकिन कोरोना काल में इनको बंद कर दिया गया है। अगर यह ट्रेन चलती हैं तो उससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS