पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय : हरियाणा मेें फिर बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना

Haryana Weather Update : देश में सोमवार को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी मात्रा में हिमपात हुआ। जिससे मंगलवार से पवनों की दिशा उत्तरी पश्चिमी होने के कारण फिर से मौसम पलटी मारेगा। एक मार्च को पवनों की दिशा उत्तरी पश्चिमी हो जाएगी और 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। मंगलवार को अर्धरात्रि एक पश्चिमी विक्षोभ देश में प्रवेश करने वाला है। जिसकी वजह एक बार फिर से हरियाणा, एनसीआर दिल्ली में मौसम परिवर्तनशील रहेगा।
डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में 5 मार्च तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है व इस दौरान एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राजस्थान के ऊपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हरियाणा राज्य के उत्तर पश्चिम व दक्षिण क्षेत्रों में 2 मार्च रात्रि व 3 मार्च को हवाओ व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है तथा इसके बाद मौसम खुश्क व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी परन्तु रात्रि तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS