महाराष्ट्र सरकार vs कंगना रनौत पर क्या बोले हरियाणा के गृहमंत्री

महाराष्ट्र सरकार vs कंगना रनौत पर क्या बोले हरियाणा के गृहमंत्री
X
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने गुंडागर्दी करते हुए #कंगना_रनौत की सम्पत्ति की जो तोड़ फोड़ की है उसकी कीमत भी महाराष्ट्र सरकार से वसूल की जानी चाहिए ।

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल भाई एक बार फिर से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मामले में तोड़फोड़ की भरपाई करने के लिए खुलकर वकालत कर रहे हैं। उपद्रवी किसी की तोड़ फोड़ करते हैं तो उसकी कीमत उपद्रवियों से वसूली जाती है ।

उसी प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने गुंडागर्दी करते हुए #कंगना_रनौत की सम्पत्ति की जो तोड़फोड़ की है उसकी कीमत भी महाराष्ट्र सरकार से वसूल की जानी चाहिए ।

Tags

Next Story