दुकानदार से व्हाट्सएप कॉल कर मांगी 20 लाख की रंगदारी, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी
मोबाइल दुकान संचालक से 20 लाख की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मुख्य आरोपित को पुलिस ने 24 घंटे में काबू कर लिया। आरोपित की पहचान कलियाणा गांव निवासी रोहित उर्फ बाबा के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पहले भी 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर आरोपित को रिमांड पर लिया है।
शहर के पुराना बस स्टैंड के समीप मोबाइल की दुकान चलाने वाले सचिन ने बताया कि उसके व्हाट्सएप पर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी। उस व्यक्ति ने कहा था कि तेरा काम धंधा अच्छा चल रहा है इसलिए 20 लाख देने होंगे। अगर रुपये नहीं दिए या किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दी।
दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने फिरौती मांगने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल आरंभ कर दी । आरोपी तक पहुंचने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में फिरौती मांगने वाले आरोपित कलियाना निवासी रोहित उर्फ बाबा को झज्जर जिले के गांव दुबलधन माजरा गांव से काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
पुलिस उप अधीक्षक जोगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित रोहित उर्फ बाबा को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। आरोपित अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ पहले भी 14 मामले दर्ज हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS