Railway track पर पॉवर इंजन के पहिए पटरी से उतरे, दो घंटे रेल यातायात रहा प्रभावित

yamunanagar : सहारनपुर-अंबाला रेलवे मार्ग (Saharanpur-Ambala Railway Route) पर पॉवर इंजन एक अन्य पॉवर इंजन को लेकर सहारनपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन Yamunanagar-Jagadhri Railway Station) के नजदीक अचानक पॉवर इंजन डीरेल हो गया और उसके पहिए पटरी से नीचे उतर गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इंजन के पहिए पटरी से नीचे उतरने पर करीब दो घंटे तक रेलवे यातायात बाधित रहा और मार्ग से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोकना पड़ा।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे के करीब अंबाला की ओर से एक पॉवर इंजन एक अन्य पॉवर इंजन को लेकर सहारनपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में जैसे ही पॉवर इंजन यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंचा तो उसके पहिए पटरी से नीचे उतर गए। जिसकी वजह से रेलवे मार्ग अवरुद्ध हो गया। गनीमत यह रही की हादसे में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी व तकनीकी विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और यातायात को बहाल किया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक मार्गसे गुजरने वाली करीब आधा दर्जन गाड़िया बाधित हो गई और उन्हें नजदीकी स्टेशनों पर रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इसके बारे कुछ कहा नहीं जा सकता है। मामले की जांच की जा रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS