रेवाड़ी : बोलेरो चालक पर तानी पिस्तौल, तो जान बचाने के चक्कर में रोडवेज बस से भिड़ी गाड़ी, यात्रियों में मचा हड़कंप

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
कुंड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक बोलेरो चालक की गाड़ी का रास्ता रोककर कार सवार तीन युवकों ने जब पिस्तौल तान दी, तो जान बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा में भागते समय गाड़ी रोडवेज बस से टकरा गई। रोडवेज चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को डिवाडर पर चढ़ाकर बस में सवार यात्रियों की जान बचाई। इस हादसे में बस चालक को चोटें भी आई हैं। बोलेरो चालक ने तीन लोगों के खिलाफ पिस्तौल तानने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है, तो रोडवेज बस चालक ने बोलेरो चालक के खिलाफ बस को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है।
मनेठी निवासी वरुण ने कुंड पुलिस चौकी को दर्ज शिकायत में बताया कि वह किसी काम से बोलेरो गाड़ी में अपने गांव से रेवाड़ी की ओर जा रहा था। कुंड हनुमान मंदिर के एक निकट पहले से पीछ कर रही एक कार ने साइड दबाते हुए उसकी गाड़ी को रुकवा लिया। उसने आरोप लगाया है कि गाड़ी रोकते ही कार में सवार युवकों ने उसकी ओर पिस्तौत तान दी। वह जान बचाने के लिए गाड़ी मोड़कर पुलिस चौकी की ओर भागने लगा। उसने गांव के ही राहुल, अभयसिंह और आकाश पर आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम व जान से रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।
बस चालक ने दर्ज कराया केस
हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो के बस चालक विरेंद्र ने भी कुंड पुलिस चौकी में केस दर्ज कराया है। चालक ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि वह सवारियां लेकर नारनौल से रेवाड़ी के लिए चला था। जब वह कुंड से निकलकर हनुमान मंदिर के निकट पहुंचा, गलत दिशा से आ रही एक बोलेरो ने बस को टक्कर मार दी। यात्रियों की जान बचाने के लिए उसने बस डिवाडर पर चढ़ा दी। बोलेरो की टक्कर से बस क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर बस को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है।
... तो हो सकता था बड़ा हादसा
पुलिस सूत्रों के अनुसार मनेठी निवासी वरुण और राहुल के बीच रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। राहुल पुलिस से बचने के लिए रेवाड़ी की ओर गाड़ी भगा ले, तो जान बचाने के लिए वरुण रांग साइड से ही पुलिस चौकी की ओर भागने लगा। रोडवेज चालक विरेंद्र ने 'हरिभूमि' को जो घटनाक्रम बताया, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि वह डिवाइडर पर बस चढ़ाकर न सिर्फ बस यात्रियों की जान बचाने में सफल रहा, बल्कि उसने बोलेरो चालक को भी बड़े हादसे से बचा लिया। विरेंद्र ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद जिस तरह अचानक रेवाड़ी की ओर जा रही बोलेरो को बिना कुछ सोचे समझे कुंड की ओर मोड दिया, उससे बहुत बड़ा हादसा होने के पूरे आसार थे। उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS