गेस्ट हाउस में होता था गंदा काम, जोड़ों को अंदर जाते देख लोगों ने बुलाई पुलिस, और फिर

हरिभूमि न्यूज. सफीदों ( जींद )
सफीदों में खानसर चौक स्थित गेस्ट हाउस पर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने यहां पांच जोड़ों को काबू किया है। शुक्रवार को इस गेस्ट हाउस में कुछ युवक व युवतियां दुपहिया वाहनों पर आए। इसकी भनक आसपास के कालोनीवासियों को लग गई। मौके पर काफी संख्या में कालोनीवासी जमा हो गए। कालोनीवासियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने गेस्ट हाउस में पहुंचकर उसे खुलवाने का प्रयास किया। लोगों ने गेस्ट हाऊस को अंदर से बंद कर लिया। मौका देखकर गेस्ट हाउस का संचालक पीछे से निकलकर भागने में सफल हो गया। कुछ ही देर में कालोनीवासी गेस्ट हाउस के पीछे भी पहुुंच गए। लोग इकट्ठा होने के कारण होटल में मौजूद जोड़े भागने में सफल नहीं हो सके। डायल 112 की टीम ने गेस्ट हाउस के आगे-पीछे के दोनों के गेटों को बाहर से बंद कर दिया और मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुुंचे और वहां से पांच जोड़ों को काबू किया।
लड़कियों को डायल 112 व लड़कों को दूसरी गाड़ी में बैठा कर ले जाया गया। मौके पर गेस्ट हाउस के बाहर पुलिस का स्टीकर लगी एक गाड़ी व कई दुपहिया वाहन भी खड़े हुए पाए गए। कालोनीवासियों का कहना था कि इस गेस्ट हाउस में सरेआम देह व्यापार होता है। पिछले कई वर्षों से यहां पर सरेआम लड़के-लड़कियां आते-जाते हैं और यहां के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। इस होटल में चल रहे अनैतिक कार्यों के कारण उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बचती नजर आई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS