मां ने खेलने से रोका तो घर से भाग गया किशोर, अब तलाश रही पुलिस

मां ने खेलने से रोका तो घर से भाग गया किशोर, अब तलाश रही पुलिस
X
मूल रूप से उत्तराखंड निवासी एक पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गोयल कालोनी में किराए पर रहता है। किशोर की दोस्तों व जानपहचान में संपर्क कर तलाश की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला।

हरिभूमि न्यूज. धारूहेड़ा।

धारूहेड़ा की गोयल कालोनी निवासी 12 वर्षीय बेटे को मां द्वारा अपने दोस्तों के साथ खेलने से रोकना रास नहीं आया। मां द्वारा खेलने से रोकने के बाद छटी कक्षा का छात्र अचानक घर से लापता हो गया। बेटे के लापता होने के बाद पिता ने धारूहेड़ा पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से उत्तराखंड निवासी एक पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार (दो बेटों व पत्नी) के साथ गोयल कालोनी में किराए पर रहता है। छटी कक्षा में पढ़ने वाला उसका 12 वर्षीय छोटा बेटा शनिवार रात करीब आठ बजे अपने दोस्तों के साथ खेलने के बाद बाहर जा रहा था। मेरी पत्नी ने उसे डांटते हुए रोकने का प्रयास किया, परंतु वह घर से भाग गया। इसके बाद घर नहीं आने के बाद उसके दोस्तों व आसपास तथा जानपहचान में संपर्क कर तलाश की, परंतु कहीं से कोई सुराग नहीं मिला।

Tags

Next Story