दिशा कमेटी की बैठक : सांसद बृजेंद्र सिंह ने सवाल किए तो बगले झांकते नजर आए अधिकारी

हिसार : सांसद बृजेंद्र सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय में दिशा कमेटी की बैठक ली। बैठक के दौरान आधी अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे अधिकारियों की सांसद ने जमकर खिंचाई की। केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर सांसद बृजेंद्र सिंह ने सवाल किए तो कई अधिकारी बगले झांकते नजर आए।
सांसद ने रेहड़ी संचालकों को लोन देने के लिए मनाई गई लिस्ट के सही आंकड़े एजेंडें में उपलब्ध नहीं करवाने पर नगर निगम के संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद ने बैंकों की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि छोटा लोन उपलब्ध नहीं करवाना बैंकों की जन्मजात समस्या रही है। बैंक दो करोड़ का लोन दे देता है और वह लोन डूबा जाता है लेकिन बैंकों को इसकी कोई चिंता नहीं। वहीं दूसरी तरफ बैंक 10000 का लोन पास करने में किंतु-परंतु करने में लगा रहता है। उन्होंने कहा कि बैंकों की चाबी सरकार के पास नहीं है। जब तक एक्शन लेने की क्षमता नहीं दिखाई देगी तब तक बैंक सुधरेंगे नहीं। सांसद ने प्रधानमंत्री शहरी विकास योजना को लेकर भी लाभ पात्रों तक पूरा लाभ नहीं पहुंचाए जाने को लेकर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई।
वैक्सीनेशन प्रूफ दिखाने के बाद ही प्रवेश करने दिया
कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हिसार प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस सख्ती से लागू कर दी है। लघु सचिवालय के प्रशासनिक भवन में वैक्सीनेशन प्रूफ दिखाए बगैर एंट्री बैन कर दी है। सोमवार को दिशा कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में शामिल होने आई सांसद बृजेंद्र सिंह,विधायक जोगीराम सिहाग सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी वैक्सीनेशन प्रूफ दिखाने के बाद ही प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने दिया गया। गेट पर मौजूद पुलिस टीम ने वैक्सीनेशन प्रूफ नहीं दिखाने वालों को गेट से ही वापस भेज दिया। प्रशासनिक भवन के प्रवेश के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ एक ही गेट आवाजाही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS