पुलिस ने घायल युवक को उठाया तो बरस पड़े उन पर पत्थर व डंडे

हरिभूमि न्यूज, मंडी अटेली। कनीना चौक पर एक एक्सीडेंट (accident) के बाद पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ में से 10-12 लोगों ने डंडों व पत्थरों से हमला किया। इसमें दो पुलिस कर्मी को चोट लगी।
वहीं सरकारी जिप्सी से भी तोड़फोड़ की गई। उस माहौल में तो किसी तरह पुलिस कर्मी घायल को अटेली अस्पताल तक पहुंचाने में कामयाब हो गए। इस घटनाक्रम के बाद दोनों पुलिस कर्मी ने मेडिकल करवाया और शिकायत दी। इस शिकाय पर एक नामजद सहित 10-12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
अटेली पुलिस थाना में ईएएसआई पिताम्बर तैनात है। इस ईएएसआई ने पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार को वह ड्राइवर ईएचसी रमेश के साथ सरकारी गाड़ी में अटेली के धनुन्दा मोड़ पर मौजूद था। थाना के एमएचसी ने टेलीफोन से सूचना दी कि अटेली में ही कनीना चौक के पास एक्सीडेंट हो गया है।
मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद वह सरकारी गाड़ी में ईएचसी रमेश के साथ पहुंचा। वहां पर काफी भीड़ थी। एक व्यक्ति एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण घायल होकर अचेत अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा था। एक्सीडेंट करने वाला डम्पर भी मौके पर खड़ा था। घायल को अस्पताल ले जाने के लिए जिप्सी तक उसे उठाकर ले जाने लगे तो वहां मौजूद भीड़ में से 10-12 व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया।
पुलिस के साथ मारपीट की। सरकारी जिप्सी व डम्पर के शीशे तोड़ दिए। इस माहौल में बड़ी मुश्किल से पुलिस कर्मी अपना बचाव करके उस घायल व्यक्ति को लेकर सीएचसी अटेली दाखिल करवाया।
उसने व उसके साथी ईएचसी रमेश ने अपनी लगी चोट बारे मेडिकल करवाया। उपरोक्त 10-12 व्यक्तियों में एक लड़का जिसका नाम धौलिया वासी भौड़ी बता रहे थे। इन व्यक्तियों ने दोनों पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की और सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS