पुलिस के रोकने पर युवकों का हाईवोल्टेज ड्रामा, 28 हजार का कटा चालान, स्कूटी भी इम्पाउंड

पुलिस के रोकने पर युवकों का हाईवोल्टेज ड्रामा, 28 हजार का कटा चालान, स्कूटी भी इम्पाउंड
X
पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो युवकों ने आनाकानी की और इधर-उधर फोन करके धौंस जमाने की कोशिश की। हंगामे के चलते वहां लोगों की भीड़ लग गई।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत )

बरोदा रोड स्थित मोर चौक के निकट पुलिस ने स्कूटी पर सवार तीन युवकों को रोक लिया। युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। पुलिस ने जैसे ही चालान करने की कार्रवाई शुरू की तो युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते वहां भीड़ लग गई। पुलिस ने 28 हजार रुपये का चालान करते हुए स्कूटी को इम्पाउंड कर दिया। पुलिस युवकों को चौकी ले गई।

देवीपुरा कालोनी पुलिस चौकी के प्रभारी कृष्ण चंद्र शहर में बरोदा रोड स्थित मोर चौक के निकट नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे थे। इसी दौरान जुलाना की तरफ से गांव बरोदा का अमित और उसके दो साथी स्कूटी पर सवार होकर आए। चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था और स्कूटी पर तीन युवक सवार थे। पुलिस ने जांच के लिए युवकों को रोक लिया। पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो युवकों ने आनाकानी की। पुलिस ने चालान करने की कार्रवाई शुरू की तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। युवकों ने इधर-उधर फोन करके धौंस जमाने की कोशिश की। हंगामे के चलते वहां लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने 28 हजार रुपये का चालान करते हुए स्कूटी को इम्पाउंड कर दिया। पुलिस युवकों को पकड़ कर चौकी ले गई। वहां युवकों ने माफी मांगी तो पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।

Tags

Next Story