Narnaul : जब चालान के साथ हुआ दुकान का शुभ मुहूर्त

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
शहर के वाल्मीकि मंदिर के पास एक दुकान (shop) के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभ मुहूर्त चालान के साथ हुआ। दरअसल उपायुक्त आरके सिंह Deputy Commissioner) RK Singh) शनिवार को शहर के कंटेनमेंट जोन का दौरा करने के बाद वापस आ रहे थे तो वाल्मीकि मंदिर (Valmiki Temple) के पास एक दुकान का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था। यहां पर छोटा शामियाने के नीचे 10-12 कुर्सियां लगाई गई थी। यहां पर उपायुक्त को दो आदमी बिना मास्क लगाए बैठे दिखाई दिए।
डीसी ने गाड़ी से उतरते ही कहा कि इस जिला में इतनी तेज गति से कोविड-19 के मरीज बढ़ रहे हैं और आप इस तरह का आयोजन कर रहे हैं। यह बहुत ही गलत बात है। इन कुर्सियों व शामियाने को यहां से तुरंत हटाएं। डीसी ने अपनी गाड़ी से चालान बुक मंगवाई और यहां पर बैठे दोनों नागरिकों के 500-500 रुपए के चालान काट कर उनको थमा दिए। साथ ही उन्हें हिदायत दी कि वे कभी भी बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर नहीं निकलेंगे। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि बाहर निकलते समय हर नागरिक को मास्क पहनना होगा। इसके अलावा एक जगह पर ज्यादा नागरिक एकत्रित भी नहीं होंगे। साथ ही सभी को सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा।
उपायुक्त ने किया विभिन्न कंटेनमेंट जोन का दौरा
हेलो ! हां सुनील जी (काल्पनिक नाम) जी सर। मैं आरके सिंह डीसी महेंद्रगढ़ बोल रहा हूं। आज मैं आपके कंटेनमेंट जोन देखने आया हुआ हूं। आपको कोई किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। नहीं सर किसी प्रकार की कोई परेशानी अभी तक तो नहीं है। ओके। अगर कोई दिक्कत हो तो बताना कंटेनमेंट जोन में नोडल ऑफिसर लगाया हुआ है। किसी भी सामान की जरूरत हो तो इनसे दुकानदार के नंबर ले लेना। वह दुकानदार आपके घर पर सामान पहुंचा देगा। नहीं सर है हमारे पास दुकानदार के नंबर हैं। ठीक है ओके आइसोलेशन के दौरान पूरी एतिहात बरतें। जल्दी ठीक होकर काम पर लौटें और सकारात्मक भाव मन में रखो। ओके।
यह बातचीत महेंद्रगढ़ के उपायुक्त आरके सिंह व एक कोविड-19 मरीज के बीच उस वक्त हुई जब वे शहर के विभिन्न कंटेनमेंट जोन के दौरे पर निकले थे। डीसी ने मौके पर सीएमओ से मरीज के मोबाइल नंबर लेकर अपने मोबाइल से डायल किया और मरीज का हालचाल जाना। सिंह लगभग एक बजे पुलिस लाइन में पहुंचे। वहां पर एक बिल्डिंग के आगे बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS