ससुरालपक्ष ने महिला के शव को चिता पर लिटाया तो मायके पक्ष ने पुलिस की मदद से उठाया

हरिभूमि न्यूज. झज्जर : क्षेत्र के गांव पाटौदा में एक महिला ने जहरीले पदार्थ (Poisonous substances) का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन जब महिला के शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर दाह संस्कार करने की तैयारी में थे तो उसी दौरान पुलिस मायके वालों की सूचना पर श्मशान घाट पहुंच गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का चिता से उठवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल (Civil hospital) भिजवाया। पुलिस द्वारा इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।
जानकारी अनुसार अमिता निवासी पाटौदा ने जहर खाकर जान दे दी। बाद में परिजनों द्वारा इसके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया। लेकिन मृतका के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने दाह संस्कार को बीच में ही रूकवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार सूचना के बाद मृतका के मायके वाले भी पाटौदा पहुंचें थे। बाद में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन ने जहर खा लिया है और परिजन उसका दाह संस्कार कराने की तैयारी में है। उसी सूचना पर पुलिसश्मशान घाट पहुंची और वहां चिता से महिला के शव का उठाकर पोस्टमार्टम केलिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जांच जारी है - रणबीर सिंह, डीएसपी झज्जर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS