जुल्म की सारी इंतेहा पार कीं तो शिक्षिका को हटाना पड़ा लाज का पर्दा, पढ़ें पूरा मामला

जुल्म की सारी इंतेहा पार कीं तो शिक्षिका को हटाना पड़ा लाज का पर्दा, पढ़ें पूरा मामला
X
महिला की शिकायत पर मॉडल टाउन पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

'मेरी शादी को करीब 11 साल हो गए। पति शादी के बाद से मारपीट करता रहा है। मैं अपने परिवार और खानदान की इज्जत की खातिर सब कुछ झेलती रही, परंतु अब पानी सिर के ऊपर से गुजर चुका है।' यह कहना है कि एक कॉलेज प्रवक्ता का, जिसने अपने पति के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज कराया है।

महिला प्रवक्ता ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी शादी 7 मार्च 2011 को बालियर खुर्द निवासी अरुण के साथ हुई थी। अरुण काफी समय से उसके साथ मारपीट करता रहा है। वह समाज में इज्जत के डर से बर्दाश्त करती रही। महिला के अनुसार उसके बैंक खाते से पैसे निकलवाने के लिए अरुण ने वाउचर पर साइन करने को कहा। जब उसने साइन करने से मना कर दिया, तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उस पर चाकू से वार करने शुरू कर दिए। इसके बाद चुनरी से उसका गला दबाने का प्रयास किया। महिला ने किसी तरह खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।

उसका आरोप है कि अरुण ने उसे धमकी दी कि वह अभी तो बच्चे को लाने के लिए स्कूल जा रहा है। वापस आते ही उसे जान से खत्म कर देगा। महिला की शिकायत पर मॉडल टाउन पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story