आखिर कब मिलेगा महेंद्रगढ़ सब डिपो को नया भवन : 4 साल से उद्घाटन का इंतजार कर रहा भवन होने लगा कंडम

- रोडवेज वर्कशॉप का टीम ने किया निरीक्षण, भवन में मिली तीन खामियां
- पीडब्यूडी विभाग ने कमियों को दूर करने का दिया आश्वासन
Mahendragarh : परिवहन विभाग की तरफ से बनाया गया सब डिपो पिछले चार साल से उद्घाटन के इंतजार में कंडम होता जा रहा है। परिवहन विभाग की ओर से सब डिपो का भवन का टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने नए भवन के शौचालय की ऊंचाई, फायर यंत्र व दरवाजों व खिड़कियों में लगी दीमक जैसी कमियाें को निकाला। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से जल्द से जल्द इन कमियों को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद टीम की ओर से दोबारा से भवन का निरीक्षण किया जाएगा।
बता दें कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 2014 में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महेंद्रगढ़ में आयोजित आईटीआई ग्राउंड में रैली के दौरान क्षेत्र की मांग पर महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर सब डिपो बनाने की घोषणा की थी। घोषणा करने के बाद विधानसभा चुनाव आ गए थे। भाजपा के सत्ता में आने के बाद यह घोषण ठंडे बस्ते में चली गई। सामाजिक संगठनों व लोगों ने 2018 में महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद 21 जुलाई 2019 को पूर्व परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने महेंद्रगढ़ सब डिपो का निर्माण कार्य नारियल तोड़कर किया था और सरकार ने सब डिपो के निर्माण कार्य के लिए छह करोड़ 70 लाख रुपए का बजट मंजूर किया। इसके बाद करीब छह माह तक इसका कार्य लटका रहा।
फिर सामाजिक संगठनोंं द्वारा लघुसचिवालय में जिला उपायुक्त को कई बार ज्ञापन देने पर सब डिपो का निर्माण कार्य शुरू हो पाया। एक फरवरी 2021 को अड्डा इंचार्ज को चांबी सौंप दी गई थी, लेकिन तब से इसका उद्घाटन ही नहीं हुआ है। कई बार रोडवेज के उच्च अधिकारी सब डिपों की वर्कशॉप का निरीक्षण कर चुके हैं। इस दौरान रोडवेज विभाग के डब्लूएम अनित कुमार, एओ आशीष अरोड़ा, बिल्डिंग इंचार्ज विजय कुमार, पीडब्लूडी विभाग के एसडीओ कृष्ण कुमार, जेई अनिल कुमार, बस स्टैंड इंचार्ज वेदप्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत : वाहनों को टक्कर मारकर दौड़ रही बस ने रौंदा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS