यादें 2022 : आखिर कब बुझेगी औद्योगिक क्षेत्र की जानलेवा आग...

रवींद्र राठी. बहादुरगढ़। औद्योगिक क्षेत्र में बीत रहे साल में अग्निकांड होते रहे। एक के बाद एक फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। निर्दोष जानें जाती रही। उद्योगपतियों को करोड़ों रुपए का नुकसान होता रहा। हालांकि इसके लिए उद्यमी भी जिम्मेदार हैं और प्रशासनिक बेपरवाही भी। फायर सेफ्टी नियमों की अवहेलना गरीब की जान पर भारी पड़ती है। तमाम अग्निकांडों के बाद रिपोर्ट सरकारी दफ्तरों में दब जाती है। लेकिन सवाल अनुत्तरित रह जाता है कि आखिर कब तक औद्योगिक इकाइयां आग में जलकर खाक होती रहेंगी?
इलेक्ट्रिशियन की हुई मौत
गांव रोहद स्थित चार मीनार ज्वाइंटिंग प्राइवेट लिमिटेड में 20 फरवरी को हुए जबरदस्त हादसा में इलेक्ट्रिशियन जयप्रकाश निवासी जाखौदा की मौत हो गई और चार श्रमिक (अब्दुल, गौरव, शहाबुद्दीन व करीमुद्दीन) घायल हो गए। दरअसल, काम के दौरान एक पुरानी मशीन की शाफ्ट (रॉड) निकलकर श्रमिकों को लग गई।
रोहद फैक्ट्री में लगी आग
रोहद स्थित वुडको पेंट प्राइवेट लिमिटेड में 16 मार्च की दोपहर भीषण आग लग गई। कंपनी परिसर में खड़े टैंकर का टायर फटने से उठी चिंगारी केमिकल ने पकड़ ली और आग भड़क गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कंपनी को बड़ी आर्थिक हानि हुई है। कई जिलों की दमकल गाडि़यों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एमआईई में जली फैक्ट्रियां
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-टू में फ्री होल्ड प्लॉट में रिद्धि-सिद्धि के नाम से जूता बनाने बनाने वाली फैक्ट्री में 21 मार्च की रात को भीषण आग लग गई। उस समय फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों ने जैसे तैसे भागकर जान बचाई। आग इतनी भयानक थी कि साथ लगती एक अन्य जूता फैक्ट्री (सतीश खट्टर एंड संस) को भी अपनी चपेट में ले लिया।
टांडाहेड़ी में भी भीषण आग
गांव टांडाहेड़ी में स्थित गत्ता फैक्ट्री एशियन पैकेजिंग में 9 अप्रैल की रात को भीषण आग लग गई। रातभर 25 दमकल गाडि़यों के साथ कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे। आग से फैक्ट्री में मौजूद तमाम मशीनरी, शेड तथा कच्चा व तैयार माल जलकर राख हो गया। इस घटना से रोहतक जिले के गांव धामड़ के निवासी संजीव हुड्डा को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
एमआईई में दो फैक्टियां जली
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र भाग-1 में स्थित दो फैक्ट्रियों में 16 अप्रैल को भीषण आग लग गई। प्लॉट नंबर 972-73 में रबड़ फैक्ट्री और 971 प्लॉट में क्रॉकरी का गोदाम है। आग से काफी काफी कच्चा व तैयार माल जलकर राख हो गया। मशीनें व भवन भी क्षतिग्रस्त हो गई। कई घंटों में आग पर नियंत्रण पाया जा सका। फैक्ट्री मालिकों को काफी नुकसान हुआ है। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया।
एमआईई में गत्ता फैक्ट्री स्वाहा
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-बी में स्थित गत्ता फैक्ट्री एचआर पैकेजिंग में 28 मई की सुबह भीषण आग लग गई। कुल आठ गाडि़यों के सहारे दमकल कर्मियों ने घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। आग में कच्चे व तैयार माल के साथ भवन व मशीनें भी नष्ट हो गई। फैक्ट्री मालिक को काफी नुकसान हुआ। हालांकि गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी, फैक्ट्री बंद थी। कोई जनहानि नहीं हुई है।
घायल मजदूर की हुई मौत
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-2 मंे स्थित जूता फैक्ट्री चरण पादुका में 16 जुलाई भीषण आग लग गई। कुछ ही देर मंे तीन प्लॉटों मंे बनी यह फैक्ट्री आग की आगोश में आ गई। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। महिला समेत दो कर्मचारी घायल हुए हैं। एक श्रमिक ने कूदकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया, हालांकि बाद में उसकी मौत हो गई।
चार मजदूरों का दम घुटा
रोहद इंडस्ट्रियल एरिया में इंजन की गैस किट (सील) बनाने वाली एरोफ्लेक्स नाम की कंपनी में 3 अगस्त की दोपहर जबरदस्त हादसा हो गया। यहां सफाई के लिए गड्ढे में उतरे चार श्रमिकों (यूपी निवासी राजबीर, अजय, जगतपाल और प्रकाश) की दिमाग में गैस चढ़ने से मौत हो गई। जबकि दो श्रमिकों (मयंक और विकास) की हालत बिगड़ गई। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी वसीम अकरम भी मौके पर पहुंचे।
गणपति धाम में लगी आग
शहर के गणपति धाम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री भी अनिडा के गोदाम में 7 नवंबर की दोपहर बाद आग लग गई। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन यहां रखे केमिकल ड्रमों तक आग पहुंचने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के कारण ड्रमों में विस्फोट होने के कारण तेज धमाके हुए। बाहर खड़ी एक मिनी बस भी स्वाहा हो गई।
सेक्टर-16 में भी लगी आग
एचएसआईआईडीसी के सेक्टर-16 के प्लॉट नंबर-38 में जूते का अप्पर बनाने वाली फैक्ट्री वसूद लेमिफेब प्राइवेट लिमिटेड में 10 नवंबर को अचानक आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। हालांकि इस दौरान फैक्ट्री में लगी मशीनों के साथ कच्चा और तैयार माल भी जल गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS