कब बंटेगा राशन : आटा-चीनी-नमक के इंतजार में 4 लाख 34 हजार 644 पात्र

मनोज वर्मा : रोहतक
राशन डिपो पर बंद पड़ी पीओएस मशीन मुसीबत बन गई है। बिना मशीन राशन बांटने का काम रुका हुआ है। 4 लाख 34 हजार 644 उपभोक्ता आटे-चीनी-नमक और गेहूं के इंतजार में हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग भी चिंता में है क्योंकि जो राशन डिपो पर आ चुका है उसमें से आटा खराब होने की आशंका है।
चंडीगढ़ पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक यह कारण भी स्पष्ट नहीं कि मशीन बंद क्यों पड़ी हैं। अधिकारी सिर्फ मानकर चल रहे हैं कि मशीन का सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है। इस महीने का राशन 31 दिसंबर तक बांटा जाना है, लेकिन डिपो पर मशीन कब काम करना शुरू करेंगी किसी को नहीं पता। बता दें कि रोहतक जिले में कुल 286 राशन डिपो हैं और हर डिपो पर एक पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन दी गई है। इस मशीन पर फिंगर प्रिंट लेकर ही राशन वितरण किया जाता है। लेकिन इस महीने मशीन खराब होने के कारण राशन डिपो पर ही पड़ा हुआ है।
286 राशन डिपो पर कुल 107409 कार्ड धारक हैं। इन कार्डों पर 4 लाख 34 हजार 644 सदस्य हैं। कार्ड धारकों को सस्ते दामों पर आटा-नमक-चीनी और गेहूं दिया जाता है। हर महीने एएवाई कार्ड वाले को 9 लाख 43 हजार 950 रुपये, ओपीएच कार्ड वाले को 12 लाख 80 हजार 940 रुपये और बीपीएल कार्ड धारकों को 7 लाख 93 हजार 855 रुपये का आटा 5 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिया जाता है। आटे की कुल कीमत 30 लाख 18 हजार 745 रुपये बनती है। जल्द ही मशीन ठीक नहीं हुई आटा खराब होने पर 30 लाख से ज्यादा रुपये का नुकसान भी होगा।
साढ़े सात लाख से ज्यादा के नमक और चीनी
कार्ड धारकों को चीनी 13.50 रुपये और नमकर 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलता है। हर महीने 5 लाख 96 हजार 403 रुपये की चीनी और 1 लाख 98 हजार 801 रुपये का नमक उपभोक्ताओं को दिया जाता है। पीएमजीकेएवाई के तहत प्रति सदस्य को मुफ्त मिलने वाले 5 किलोग्राम गेहूं अलग हैं।
मशीन ठीक नहीं हुई तो ये होगा
इस महीने सिर्फ 10 दिनों के अंदर राशन वितरण करना है। मशीन ठीक नहीं हुई तो जितना राशन डिपो पर बचेगा उतना राशन अगले महीने डिपो पर कम पहुंचाया जाएगा। अब या तो मशीन ठीक करवाओ या बिना मशीन की प्रकिया के राशन वितरण का विकल्प है। लेकिन अभी तक ऐसे कोई आदेश नहीं आए हैं।
सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा
विभाग को कई बार पत्र भेजा जा चुका है। अभी तक हम अंदाजा लगा रहे हैं कि पीओएसमशीन का सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है। इस महीने का राशन डिपो पर पहुंच चुका है, 31 दिसंबर तक इसे वितरण करना है। उम्मीद है कि 31 से पहले मशीन काम करना शुरू कर देंगी। समालखा, पानीपत, रोहतक आदि जगहों पर लगी मिल्स से आटा आता है और ये खराब भी हो जाएगा। हमारी तरफ से कोई ढील नहीं है, जैसे ही मशीन काम करना शुरू कर देंगी राशन वितरण भी शुरू हो जाएगा। - नरेश कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS