कब ठीक होंगी डिवाइडिंग सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटें

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Shahari Vikas Pradhikaran) द्वारा विकसित सेक्टरों का रखरखाव नगर परिषद के हवाले करने के बाद से ही स्थानीय लोग स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। प्राधिकरण के अनुसार सेक्टरों के डिवाइडिंग रोड पर लगी लाइटें परिषद को हैंडओवर हो चुकी हैं। जबकि परिषद इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। सीएम विंडो तक पर शिकायत करने के छह महीने बाद भी लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है।
सेक्टर-6 निवासी आर्य हरिओम दलाल ने बताया कि सेक्टर-6 व 2 के बाहरी मार्गों पर सालों से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। इन लाइटों को ठीक कराने के लिए पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को अनेक बार शिकायत की। परंतु कोई समाधान न होने के कारण उपमंडल अधिकारी (नागरिक) से गुहार लगाई गई। लाइटें ठीक नहीं होने पर उन्होंने 12 जनवरी 2021 को सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई। परंतु समस्या के समाधान की बजाय नगर परिषद बहादुरगढ़ ने उन्हें जवाब दिया कि यह कार्य उनके अंतर्गत नहीं आता।
वहीं 16 फरवरी को दिए जवाब में प्राधिकरण के इलेक्ट्रिकल डिवीजन के एक्सईएन ने बताया है कि सेक्टरों के डिवाइडिंग रोड्स की स्ट्रीट लाइटें भी भीतरी सड़कों की स्ट्रीट लाइटों के साथ वर्ष 2016 में नगर परिषद को हैंडओवर की जा चुकी हैं। दोनों संबंधित विभाग सेक्टरों के डिवाइडिंग रोड की स्ट्रीट लाइटों को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बता रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को गत 5 वर्षों से अंधेरे में से गुजरना पड़ रहा है। यहां लगातार दुर्घटना और वारदात होने की आशंका बनी रहती है। हालांकि अब परिषद के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को फोन कर जल्द लाइटें ठीक करवाने का मौखिक आश्वासन दिया है। दलाल ने शासन व प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से इस मामले में दखल देते हुए लाइटों को ठीक करवाने की मांग दोहराई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS