Motor की मुरम्मत करते समय लगा करंट, किसान व मजदूर की मौत

Motor की मुरम्मत करते समय लगा करंट, किसान व मजदूर की मौत
X
गांव कुराड़ में अपने खेतों (fields) में पानी देने के लिए किसान बिंदर और मजदूर संजय मोटर का स्टार्टर (starter) ठीक कर रहे थे। इसी दौरान बिजली का करंट लगा, जिस कारण झुलसने से मौत हो गई।

कैथल। गांव कुराड़ में खेत में पानी की मोटर (Motor) की मुरम्मत करते समय किसान व मजदूर को करंट लग गया, जिस कारण झुलसने से दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव कुराड़ में अपने खेतों में पानी देने के लिए किसान बिंदर और मजदूर संजय मोटर का स्टार्टर (starter) ठीक कर रहे थे। इसी दौरान बिजली का करंट लगा, जिस कारण झुलसने से मौत हो गई।

इस मामले में ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।


Tags

Next Story