सोनीपत : कौन है आपके एरिया स्थित चौकी का प्रभारी, जाने पूरी जानकारी

सोनीपत : कौन है आपके एरिया स्थित चौकी का प्रभारी, जाने पूरी जानकारी
X
सोनीपत एसपी (Sonipat SP) ने कई चौकी प्रभारियों को इधर-उधर करते हुए 60 पुलिस कर्मियों का तबादला (Transfer) किया है। कुलबीर कौर को महिला सेल प्रभारी, एसआई बबली को मुरथल, पीएसआई संदीप को सीआरओ डीपीओ सोनीपत, सीआरओ महेंद्र सिंह अब सहायक सीआरओ होंगे।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

एसपी ने कई चौकी प्रभारियों को इधर-उधर करते हुए 60 पुलिस कर्मियों का तबादला (Transfer) किया गया है। कुलबीर कौर को महिला सेल की प्रभारी बनाया है। बहालगढ़ चौकी प्रभारी अनिल को सैदपुर चौकी इंचार्ज, चांद को राजलुगढ़ी चौकी, जितेंद्र कुमार को जीटी रोड गन्नौर और मुकेश को बहालगढ़ चौकी प्रभारी बनाया गया है।

एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कुलबीर कौर को महिला सेल प्रभारी, एसआई बबली को मुरथल, पीएसआई संदीप को सीआरओ डीपीओ सोनीपत, सीआरओ महेंद्र सिंह अब सहायक सीआरओ होंगे। एसआई रमेश कुमार को अतिरिक्त थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र बड़ी, एसआई संजय कुमार को अतिरिक्त थाना प्रभारी खरखौदा को सदर सोनीपत, एसआई सुरजीत को अतिरिक्त थाना प्रभारी खरखौदा, एएसआई मनोज कुमार को राई थाना से सीआईए-2, एएसआई सतपाल सिंह को जीटी रोड चौकी गन्नौर से ओल्ड चौक सोनीपत, एएसआई जयबीर सिंह को गन्नौर थाना से गन्नौर शहर चौकी, एएसआई राजीव कुमार को सिटी गोहाना, एएसआई श्रीभगवान को खरखौदा थाना, फूल सिंह को मुंडलाना से सहायक रीडर डीएसपी हंसराज, एएसआई मनीषा को मुरथल थाना से महिला थाना, सोनीपत, एएसआई संतोष को कुंडली थाना से महिला थाना, एएसआई कंवरभान को एसकोर्ट गार्ड पुलिस लाइन से सीआईए स्टाफ गोहाना, इएसआई रमेश कुमार को सदर सोनीपत, ईएसआई वेदप्रकाश को खरखौदा थाना, जयकिशन को आर्थिक शाखा, नवीन कुमार को एसकोर्ट गार्ड से सीआईए-1 सोनीपत, एचसी अनूप सिंह को सदर सोनीपत से सीआईए-1, एससी देवेंद्र को सीआईए-2 से सदर सोनीपत, नीरज को कुंडली से एमएचसी सदर गोहाना, बिजेंद्र सिंह एमएचसी को सदर गोहाना थाना में लगाया गया है।

एचसी सुनील, सुखपाल, सुनील कुमार को पुलिस लाइन से खरखौदा थाना, राकेश को पुलिस चौकी गन्नौर, अनिल को सिटी गोहाना, हरीचंद को गन्नौर, मंजू को मुरथल से सिटी सोनीपत, सिपाही मनोज को सीआईए-2, विनोद को सिटी ट्रैफिक से सीआईए-2, जसवंत को गन्नौर, मुकेश को खरखौदा, अरुण को बुटाना चौकी, सोनू को गन्नौर, बिजेंद्र चालक पीसीआर 13 राई से पीसीआर 21 गोहाना सिटी, अशोक चालक पीसीआर 21 से पीसीआर 13, राजकुमार को पीसीआर 22 महिला थाना से पीसीआर 27 सिविल लाइन, पवन को पीसीआर 27 से पीसीआर 22 पर भेजा गया है। मोहित कुमार को साइबर सेल, राममेहर को सिटी गोहाना, ओमप्रकाश को पीसीआर 7 सदर सोनीपत से पीसीआई 9 गन्नौर, मंदीप को पीसीआर 9 से पीसीआर 7, सुखपाल सिंह को खरखौदा, कृष्ण को सदर सोनीपत से सीआईए-2, नीलम को मुरथल से महिला थाना, सीमा को पुलिस लाइन से मुरथल लगाया गया है।

कई चौकी प्रभारी किए इधर से उधर

भैंसवाल चौकी में नियुक्त एएसआई जितेंद्र कुमार को जीटी गन्नौर चौकी प्रभारी लगाया है। गन्नौर जीटी रोड चौकी प्रभारी सतीश अब खुबडू चौकी प्रभारी लगाए हैं। बहालगढ़ चौकी प्रभारी अनिल कुमार को सैदपुर चौकी प्रभारी लगाया है। सैदपुर चौकी प्रभारी रहे चांद सिंह को राजलुगढ़ी चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। राजलुगढ़ी चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार अब बहालगढ़ चौकी प्रभारी का प्रभार संभालेंगे। ओपी जिंदल चौकी प्रभारी संदीप गाहल्याण को बारोटा चौकी प्रभारी लगाया गया है। बारोटा चौकी प्रभारी युद्धवीर सिंह को खरखौदा थाना में भेजा गया है। सीसीटीएनएस इंचार्ज लैब इंचार्ज संजय कुमार को ओपी जिंदल चौकी प्रभारी लगाया है। खुबडू चौकी प्रभारी रमेश को गन्नौर थाना में लगाया गया है।

Tags

Next Story