स्वतंत्रता दिवस : हरियाणा में कौनसा मंत्री कहां पर करेगा ध्वजारोहण, देखें सूची

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रदेशभर में धूमधाम, हर्षोल्लास, जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गुरुग्राम में ध्वजारोहण करेंगे। 'एट होम' कार्यक्रम भी उसी दिन शाम को गुरुग्राम में ही होगा। राज्य के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण प्रात: 9 बजे के तुरंत बाद किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद में और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता करनाल, गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबाला, शिक्षा मंत्री कंवरपाल चरखी दादरी, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पलवल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह फतेहाबाद और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल पंचकूला में ध्वजारोहण करेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल पानीपत, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा भिवानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव यमुनानगर, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा हिसार, पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक रेवाड़ी और खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह नूंह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। करनाल के मंडलायुक्त कैथल में, रोहतक के मंडलायुक्त रोहतक में, हिसार के मंडलायुक्त सिरसा में जबकि कुरुक्षेत्र, जींद, झज्जर और सोनीपत जिलों के उपायुक्त अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रमों के अलावा मंडल, जिला, उप-मंडल, खण्ड, पंचायत मुख्यालयों और बड़े गांवों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यदि इन महानुभावों या अधिकारियों में से कोई उपरोक्त स्थानों पर किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच पाता है तो वहां संबंधित उपायुक्त ध्वज फहराएंगे। उप-मंडल व तहसील मुख्यालयों पर संबंधित उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) या तहसीलदार ध्वजारोहण करेंगे।प्रदेशभर में आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 3 अगस्त को तथा हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा 9 अगस्त को जारी प्रक्रिया और हिदायतों से दृढ़ता से पालन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS