आत्महत्या करने मस्जिद पर चढ़ा मुस्लिम परिवार, कई घंटे चला हंगामा, यह थी मांग

आत्महत्या करने मस्जिद पर चढ़ा मुस्लिम परिवार, कई घंटे चला हंगामा, यह थी मांग
X
परिवार के मस्जिद पर चढ़ने की भनक लगते ही आसपास भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। एसएचओ मौके पर पहुंचे और समझाकर पूरे परिवार को नीचे उतारा।

हरिभूमि न्यूज.अंबाला

आत्महत्या करने के मकसद से एक मुस्लिम परिवार शनिवार को छावनी की रामकिशन कॉलोनी स्थित मस्जिद पर चढ़ गया। पैसे के लेनदेन को लेकर इस परिवार ने काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से परिवार को समझाकर नीचे उतारा। उधर मस्जिद पर चढ़ने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कड़ा ऐतराज जताते हुए परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मुस्लिम परिवार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सभी को हिरासत में लिया गया है।

पैसे के लेनदेन को लेकर हंगामा

गांव खुड्डा खुर्द का रहने वाला अकबर अली शनिवार को अपनी पत्नी अफसाना बेटी रहनुमा व आशियां को लेकर रामकिशन कॉलोनी स्थित मस्जिद पर चढ़ गया। आत्महत्या करने की नीयत से उसने यह कदम उठाया। उसके पास पेट्रोल की बोतल भी थी।परिवार के मस्जिद पर चढ़ने की भनक लगते ही आसपास भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। एसएचओ कैंट विजय कुमार खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब परिवार को नीचे उतारने के लिए उन्हें समझाने का प्रयास किया।

अकबर ने बताया कि सहारनपुर का इरफान व उसके भाई उसके पैसे नहीं दे रहे। वह कई बार उनसे पैसे की मांग कर चुका है। इसी वजह से उसने परिवार समेत आत्महत्या करने का निर्णय लिया है। अकबर की माने तो इरफानप व उसके भाइयों ने बच्चों की शादी के नाम पर उससे पैसे लेकर फ्रॉड किया है। बा-बार उधार दिए पैसे मांगने पर अब वे टालमटोल कर रहे हैं। उसने बताया कि उसके पास पैसों के लेनदेन के पुख्ता सबूत हैं। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आश्वासन देकर अकबर अली को परिवार समेत नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।

मुस्लिम समुदाय ने जताया रोष

अकबर अली के परिवार समेत मस्जिद पर चढ़ जाने की वजह से मुस्लिमों में भी रोष व्याप्त हो गया। दर्जनों मुस्लिमों ने एकजुट होकर अकबर अली व उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि कोई भी व्यक्ति उनके धार्मिक स्थल का ऐसे इस्तेमाल नहीं कर सकता। इसी वजह से पुलिस ने समुदाय की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि हंगामा करने वाले परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। देर शाम तक परिवार के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

Tags

Next Story