ऐलनाबाद उपचुनाव में किसका साथ देंगे अशोक तंवर, किया खुलासा

ऐलनाबाद उपचुनाव में किसका साथ देंगे अशोक तंवर, किया खुलासा
X
तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने तो उनको अपना दुश्मन मान लिया था और जिस-जिस व्यक्ति ने पार्टी के उत्थान के लिए पसीना बहाया, सभी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

अपना भारत मोर्चा के संस्थापक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि ऐलनाबाद के हितों के लिए जो संघर्ष कर रहा है और जो नेता वहां की जनता की आवाज होगी, वही अपना भारत मोर्चा की भी आवाज होगी। तंवर रविवार को अपने सिरसा आवास पर ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर अपना भारत मोर्चा के सहयोगियों की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थेे। उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर के बाद वे ऐलनाबाद की जनता के साथ फीडबैक लेकर मैदान में उतरेंगे और जो भी जनता के हितों के लिए पूरी तरह से संघर्ष करता नजर आएगा, उसे ही अपना भारत मोर्चा का समर्थन हासिल होगा।

अशोक तंवर ने कांग्रेस के संदर्भ में कहा कि पुरानी पार्टी है मगर इसके बारे में कहते हैं कि कांग्रेस कांग्रेस को ही हराती है, तो यह पार्टी में कोई नई बात नहीं बल्कि पुरानी बीमारी है। इसी वजह से ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस को तीसरे नंबर पर खिसकना पड़ रहा है। तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने तो उन्हें भी अपना दुश्मन मान लिया था और जिस जिस व्यक्ति ने इसके उत्थान के लिए पसीना बहाया, सभी को बाहर का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि रविवार को अपने समर्थकों के साथ हुई बैठक में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया है और आखिरकार फैसला 20 अक्टूबर के बाद ही लिया जाएगा।

Tags

Next Story