दीपेंद्र हुड्डा को उनकी ससुराल में क्यों भेजा है कांग्रेस आलाकमान ने!

दीपेंद्र हुड्डा को उनकी ससुराल में क्यों भेजा है कांग्रेस आलाकमान ने!
X
राजस्थान की राजनीति से जुडा हरियाणा का कनेक्शन, दीपेंद्र हुड्डा को जयपुर भेजा जा रहा है जहां वो कांग्रेसी विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

रोहतक। सियासी चक्र में फंसी राजस्थान में कांग्रेस सरकार में सबकुछ ठीक करने की कोशिश में अब हरियाणा के कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को भी उनकी ससुराल राजस्थान भेजा गया है। राजस्थान के मिर्धा परिवार के दामाद दीपेंद्र हुड्डा शाम को सात बजे जयुपर पहुंचेंगे और वहां फिर विधायकों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस आलाकमान को उम्मीद है राजस्थान कांग्रेस के कई बडे नेताओं से हुड्डा परिवार के पारिवारिक संबंधों को आजमाने का समय है।

कांग्रेस से जुडे सूत्रों के अनुसार आलाकमान ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को जयपुर जाने के लिए कहा है और वो वहां के लिए निकल भी चुके हैं। दीपेंद्र हुड्डा शाम 7 बजे पहुंचेगे जयपुर और फिर विधायकों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वो दर्जनभर विधायकों के साथ भी अलग अलग बातचीत करेंगे। उनका पूरा दौरा और मिलने के कार्यक्रम दिल्ली में बैठे कांग्रेस के आला नेताओं ने बनाए हैं। अब देखना ये है कि दीपेंद्र हुड्डा खुद अपने संबंधों और पिता के संबंधों का कितना फायदा कांग्रेस और गहलौत सरकार को पहुंचा पाते हैं।

Tags

Next Story