Kaithal : हिंदू गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल और अध्यापकों ने क्यों दे दिया सामूिहक इस्तीफा

कैथल। हिंदू गर्ल्स स्कूल (Hindu Girls School) की प्रिंसिपल और अध्यापकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर सामूहिक इस्तीफा दे दिया। स्कूल स्टाफ ने सामूहिक इस्तीफे देते हुए आरोप लगाया कि मैनेजमेंट के कुछ सदस्य देर रात फीमेल स्टाफ के मोबाइल मेसेज व्हाट्सएप करते हैं और जब इसका विरोध प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ने किया तो जबरदस्ती उन्हें नौकरी से निकाल दिया ।
वही प्रिंसिपल ने यह भी आरोप लगाया कि नई मैनेजमेंट के कुछ लोग स्कूल में पढ़ रही लड़कियों के सामने ही धूम्रपान करते हैं जिससे लड़कियों के मानसिक संतुलन से फर्क पड़ता है और जब मैंने और वाइस प्रिंसिपल ने मैनेजमेंट को स्कूल परिसर में धूम्रपान करने से मना किया और रात देर रात स्टाफ के सदस्यों को व्हाट्सएप करने के बारे में आपत्ति जाहिर की तो मुझे और वाइस प्रिंसिपल को नौकरी से निकाल दिया। इस संदर्भ में स्कूल का स्टाफ कैथल के विधायक लीलाराम से मिला और न्याय की गुहार लगाई है। लीलाराम ने भी इस बारे में अध्यापकों को आश्वासन दिया फिर जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS