Kaithal : एसपी ने बैंक प्रबंधक और आढ़ती पर केस दर्ज करने को क्यों कहा.. जानिए

Kaithal :  एसपी ने बैंक प्रबंधक और आढ़ती पर केस दर्ज करने को क्यों कहा.. जानिए
X
एक आढ़ती व बैंक प्रबंधक (Bank Manager) के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर से बैंक में करीब 30 लाख की लिमिट बढ़ाने के आरोप में धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज।

कैथल। पुलिस अधीक्षक (SP) ने बैंक प्रबंधक (Bank Manager) और आढ़ती (Agent) पर केस दर्ज करने को इसलिए कहा कि एक बैंक प्रबंधक और एक आढ़ती ने मिलकर धोखाधड़ी की। शिकायत पुंडरी पुलिस को दी गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई। यह मामला जब जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए।

ये था पूरा मामला

पूंडरी पुलिस ने एक आढ़ती व बैंक प्रबंधक के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर से बैंक में करीब 30 लाख की लिमिट बढ़ाने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पूंडरी पुलिस को दी शिकायत में सिमरजीत सिंह और सुरेंद्र सिह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पंजाब एंड सिंध बैँक की पूंडरी शाखा में खाता खुलवाया था। उसने यह खाता उनके आढ़ती अमरनाथ केयर आफ सत्कार ट्रेडिंग कंपनी पूंडरी दुकान नंबर 12 के माध्यम से खुलवाया गया था।

उसने बैंक में अपना रिहायशी मकान बतोर ग्रांटर रखते हुए बैंक से 50 लाख की लिमिट बनवाई थी। यह लिमिट 2015 से चली आ रही थी लेकिन 5 अप्रैल 2018 करे अमरनाथ और बैंक प्रबंधक शक्ति गोंडा जैना ने मिलकर उसके फर्जी हस्ताक्षर करते हुए बैंक में उसकी लिमिट 50 से बढ़ाकर 80 लाख कर दी। जब उसने संबंधित बैंक अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

उसने इसे लेकर पुलिस चौकी पूंडरी में भी 24 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई थी , लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने 13 मई 2020, 6 जुलाई 2020 व 16 जुलाई 2020 को भी जिला पुलिस अधीक्षक,कैथल को भी शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अब पूंडरी पुलिस ने आरोपी बैंक प्रबंधक व आढ़ती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Tags

Next Story