विधानसभा स्पीकर की क्यों हुई अधिकारियों-कर्मचारियों पर टेढ़ी-नजर, किसलिए थमा दिए नोटिस

विधानसभा स्पीकर की क्यों हुई अधिकारियों-कर्मचारियों पर टेढ़ी-नजर, किसलिए थमा दिए नोटिस
X
स्पीकर (Speaker) ज्ञानचंद गुप्ता को विधानसभा में ही शिकायत मिल रही थी कि अनेक कर्मचारी देरी से कार्यालय आ रहें हैं। इसलिए गुप्ता ने सुबह ही अचानक छापेमारी (Raid) कर दी।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में सोमवार को उस वक्त हलचल (stir) मच गई, जब विधानसभा स्पीकर और अधिकारियों ने देरी से आने वालों की जांच शुरू कर दी। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को विधानसभा में ही शिकायत मिल रही थी कि अनेक कर्मचारी देरी से कार्यालय आ रहें हैं। इसलिए गुप्ता ने सुबह ही अचानक छापेमारी (Raid) कर दी। जिसमें 35 कर्मचारी दस बजे तक भी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। सभी को नोटिस जारी किए गए हैं।

बड़ी बात यह है कि स्पीकर की ओर से करीब तीन माह पहले भी चेकिंग कराई गई थी। उस वक्त भी 89 कर्मचारी ऐसे थे, जो समय पर नहीं पहुंचे। ऐसे में जो कर्मचारी दोनों कार्रवाई के दौरान देरी से आया है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि कुछ कर्मचारियों को सूचना मिलने पर वे कार्यालय नहीं आए और अपनी अवकाश की एप्लीकेशन लगवा दी। स्पीकर गुप्ता ने बताया कि ये विधानसभा में कार्यालय खुलने का समय सुबह नौ बजे का है, लेकिन ये दस बजे तक भी नहीं आए। इसलिए सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देरी से आना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Tags

Next Story