JJP को क्यों लगा झटका, अब किसने थामा कांग्रेस का दामन

JJP को क्यों लगा झटका, अब किसने थामा कांग्रेस का दामन
X
करनाल (Karnal) के जेजेपी युवा अध्यक्ष संदीप दहिया सहित उनके साथियों ने जेजेपी का दामन (Daman) छोड़ कांग्रेंस पार्टी का चोला पहन लिया है।

चंडीगढ़। जेजेपी (JJP) को मंगलवार के दिन एक और बड़ा झटका लगा है। करनाल के जेजेपी युवा अध्यक्ष संदीप दहिया सहित उनके साथियों ने जेजेपी का दामन (Daman) छोड़ कांग्रेंस पार्टी का चोला पहन लिया है। इस फैसले पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने खुशी जताकर सभी का स्वागत किया है।

जजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वालों में प्रमुख रूप से करनाल के साहिल वर्मा, अश्विनी कौशिक, संदीप शर्मा, हरीश वर्मा, सोनू शर्मा, राहुल टंडन, विक्की शर्मा, रवि मुद्गिल, सोहन सिंह, आशीष शर्मा, राकेश पंचाल, डैनी, सुनील बिधान, सुभाष नेगी, राहुल नरवाल, गुलशन भोला, मनोज कक्कड़, राहुल शर्मा, राहुल चौधरी, धरमेंदर (सोहना) प्रवीण शामिल थे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश के युवा साथी एकजुट होकर इस युवा-विरोधी BJP और JJP गठबंधन सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाएं और इन्हें सत्ता के बाहर का रास्ता दिखाने का काम करें। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ पूरा प्रदेश कोरोना के तेज़ बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है दूसरी तरफ भाजपा सरकार अपने राजनीतिक प्रचार में जुटी हुई है।

Tags

Next Story