केंद्रीय खेलमंत्री किरन रिजीजू से क्यों मिलने पहुंचे पहलवान वीरेंद्र और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, जानें

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankar) ने शुक्रवार को हरियाणा के पैरा ओलम्पिक खिलाड़ी पहलवान वीरेंद्र सिंह के साथ केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू से मुलाकात की और पैरा खिलाडियों को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की l
गौरतलब है कि पिछले महीने ही हरियाणा के कई खिलाड़ियों को खेल रत्न और दूसरे सम्मानों से नवाज़ा गया था जिसमे ओलम्पिक (Olympic) पैरा खिलाड़ी के नाते गूंगा पहलवान वीरेंद्र का चयन नहीं हो पाया था, वीरेंद्र ने अपने ट्विटर से अपने आपको सम्मान न मिलने का जिक्र करते हुए लिखा शायद मै बोल सुन नहीं सकता इसलिए सम्मान से वंचित रहा l
इस सारे विषय का पता जैसे ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को लगा उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र को कहा कि वे उनकी आवाज बनकर उनके साथ केन्द्रीय मंत्री से मिलने चलेंगे l शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने अपने वादे के मुताबिक वीरेंद्र को साथ लेकर केन्द्रीय खेल मंत्री किरन रिजीजू से मुलाकात की l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान हरियाणा में मूक बंधिर व पैरा खिलाडियों के मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा की l
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS