Husband Murder : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर, शव दबाकर मिट‍्टी से भर दिया कमरा

Husband Murder : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर, शव दबाकर मिट‍्टी से भर दिया कमरा
X
पहली पत्नी की मौत के बाद मृतक ने दिल्ली निवासी शबनम से दूसरी शादी की थी। रविवार को पुलिस ने जब शव बाहर निकाला तो वह कंकाल बना हुआ था। माना जा रहा है कि उसकी हत्या करीब एक माह पहले की गई है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

गांव अमीन में पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसके लिए पति को घर के एक कमरे में कोने में बैठाकर उस पर मिट्टी डाल दी और पूरे कमरे को मिट्टी से भर दिया। रविवार को पुलिस ने जब शव बाहर निकाला तो वह कंकाल बना हुआ था। माना जा रहा है कि उसकी हत्या करीब एक माह पहले की गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में होगा।

गांव अमीन निवासी मुरारी ने 22 सितंबर को केयूके थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बहनोई दिल्ली के आजादपुर निवासी फारूख पिपली चार साल से गांव अमीन में मकान बना कर रह रहा था। उसकी बहन की मौत के बाद उसने दिल्ली निवासी शबनम से दूसरी शादी की थी। उसके बहनोई के पास एक पांच वर्षीय बेटी व तीन वर्षीय बेटा है। मुरारी ने शिकायत में बताया कि करीब 20 दिन पहले फारूख अपनी पत्नी शबनम और बेटी-बेटे के साथ कहीं चला गया। उसे लगा कि वह दिल्ली में अपने घर गया होगा, वहां पता किया तो फारूख वहां नहीं था। शुक्रवार को शबनम दिल्ली स्थित फारूख के मकान का किराया लेने दिल्ली के आजादपुर में गई थी। दोनों बच्चे भी उसके साथ थे। जिन्हें देखकर किरायेदारों को शक हुआ। उन्हें फारूख व शबनम के लापता होने की पहले से सूचना थी। उन्होंने इस बारे में मुरारी को बताया।

जिस पर मुरारी ने उन्हें दिल्ली पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। केयूके थाना पुलिस आरोपित को दिल्ली से कुरुक्षेत्र लेकर आई। गहन पूछताछ में शबनम ने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी दिल्ली के लाल बाग निवासी हितंश कुमार उर्फ राज के साथ मिलकर फारूख की हत्या की और कमरे में फारूख पर मिट्टी डाल कर दबा दिया। डीएसपी क्राइम नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपित शबनम से गहनता से पूछताछ कर रही है। मामले में कई तथ्य सामने लाए जाने हैं। जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।

Tags

Next Story