पत्नी और बेटा कर रहे थे परेशान, वृद्ध ने सिखाया दोनों को सबक, पढ़ें पूरा मामला

नरेन्द्र वत्स. रेवाड़ी
पत्नी और बेटे के लिए उसने जीवनभर मेहनत की। इसी मेहनत से दो मकान बनाए। जब तक काम करता रहा, तब तक सेवा होती रही। बुढ़ापे के पड़ाव पर आते ही बेटे और पत्नी ने ज्यादती करना शुरू कर दिया। परेशान वृद्ध ने न सिर्फ न्याय के लिए कोर्ट का सहारा लेने की ठानी, बल्कि अपने नाम से मकान में लगा बिजली कनेक्शन कटवाकर मां-बेटे को अंधेरे में रहने को मजबूर कर दिया।
उम्र के 70 साल पूरे कर चुके जयपाल का कहना है कि अपनी मेहनत के बूते उन्होंने उत्तम नगर में 2 मकान बनवाए थे। एक मकान में वह बीवी और बेटे के साथ रह था। जब तक काम करने में समर्थ था, दोनों को कमाई के पैसे लाकर देता रहा। दोनों उसकी खूब सेवा करते रहे, लेकिन जब कमाने में असमर्थ हो गया तो दोनों ने उससे मुंह फेर लिया। जयपाल का आरोप है कि बुढ़ापे में सेवा करना तो दूर दोनों मां-बेटे उसे परेशान और करने लगे। उसने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिली। जयपाल का कहना है कि उसकी मेहनत की कमाई से बनाए गए मकान पर बीवी-बेटे ने कब्जा किया हुआ है। एक मकान किराए पर दिया हुआ है, जिसका किराया वह खुद वसूल करते हैं।
वकील का सहारा लेकर उठाया कदम
बुढ़ापे में तंग करने वाले बीवी और बेटे को सबक सिखाने के लिए जयपाल ने समाजसेवी और अधिवक्ता कैलाश चंद की मदद ली। कैलाश ने जयपाल के मकान से उसके नाम पर लिय हुआ बिजली कनेक्शन काटने के लिए निगम को नोटिस दिया गया। इसके बाद निगम ने बिजली कनेक्शन काटकर घर में अंधेरा कर दिया। अब अपने मकान को खाली कराने के लिए जयपाल ने कानून का सहारा लेने का निर्णय लिया है। बिजली कनेक्शन कट जाने के बाद मां-बेटों से लेकर किराएदारों तक के लिए अंधरे में रहना मुश्किल बन चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS