पति के मर्डर में पत्नी गिरफ्तार : नशा करके मारपीट करता था पति, दो युवकों से हत्या करवाकर फेंक दिया शव

पति के मर्डर में पत्नी गिरफ्तार : नशा करके मारपीट करता था पति, दो युवकों से हत्या करवाकर फेंक दिया शव
X
17 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गुढ़ा क्षेत्र में एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा है। मृतक की पहचान मनोज कुमार निवासी सिलानी गेट झज्जर के तौर पर हुई थी। पुलिस ने उसकी पत्नी और दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

पुलिस ने गांव गुढ़ा के नजदीक हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। मृतक की पत्नी ने ही अन्य युवकों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। एडशिनल एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि मामले में महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बीते 17 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गुढ़ा क्षेत्र में एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा है। मृतक की पहचान मनोज कुमार निवासी सिलानी गेट झज्जर के तौर पर हुई थी।

आरोपितों ने प्रारंभिक पूछताछ में वारदात का खुलासा किया। आरोपितों की पहचान रोहित उर्फ चांद निवासी गांव नंदगढ़ जिला जींद तथा अमित निवासी गांव भावड़ जिला सोनीपत के तौर पर की गई। वहीं महिला की पहचान मृतक की पत्नी निवासी झज्जर के तौर पर की गई। घरेलू कलह के कारण मृतक की पत्नी ने अपनी पहचान के दो युवकों को बुलाया। आरोपितों ने पूरी योजना बनाकर मनोज की हत्या की। दोनों आरोपित युवक मनोज को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए थे। जहां गुढ़ा गांव के पास खेतों में ले जाकर मनोज को पहले शराब पिलाई, फिर उसकी ईंट मारकर हत्या कर दी गई।

आरोपित महिला के साथ उसका पति मनोज अक्सर नशा करके मारपीट करता था। जिस कारण उसने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया। जहां से महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं रोहित व अमित को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।


Tags

Next Story