Bhiwani में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
पुलिस के सीआईए स्टाफ ने करीब आठ पहले गांव कलिंगा में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। सुधीर की हत्या (killing उसकी पत्नी व उसके प्रेमी (Lover) ने की थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी राजस्थान के पिलोद निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों (Accused) ने हत्या करने की बात भी कबूल ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कंलिगा निवासी मंजू ने 28 अक्तूबर 2019 उसका पति सुधीर के लापता होने की शिकायत सदर थाने में की थी। पुलिस ने उस वक्त केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी। सीआईए पुलिस ने मामले को कुरेदते हुए शक के आधार पर राजस्थान के गांव सूरजगढ झूंझनू के गांव पिलोद निवासी जयबीर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ की तो उसने सारी बाते उगल दी। पुलिस ने युवक द्वारा बताई गई जगह से चाकू व मृतक की पत्नी मंजू को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने भी अपने पति की हत्या करने की बात कबूली। इस दौरान पुलिस ने मृतका की अंगूठी आरोपित पत्नी से बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया।
दूध में मिला दी थी नशे की गोलियां
पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपित महिला ने बताया कि शाम के समय खाना बनाने के बाद उसने पति सहित सभी बच्चों को खाना खिला दिया। उसके बाद उसने दूध में नशे की गोलियां मिला दी। बच्चों के अलावा उसके पति को नशीला दूध पिला दिया। उसके बाद वे सो गए। उसके बाद आरोपित प्रेमी जयबीर गाड़ी लेकर गांव कलिंगा पहुंच गया। पुलिस के समक्ष मृतका की पत्नी व प्रेमी ने बताया कि उन्होंने सुधीर के गले में रस्सी डालकर दोनों ने खींच दी। बाद में गर्दन को चाकू से काट दिया और गाड़ी में डालकर माधोगढ की पहाड़ी जिला महेंद्रगढ में डालकर आ गए। उसके बाद अगले दिन मृतका की पत्नी ने पुलिस थाने में पति सुधीर के गायब होने की शिकायत दी थी। उसने शिकायत में बताया था कि उसका पति सामान लेने के लिए गया था,लेकिन अभी तक लौटा नहीं है। पुलिस ने उसी वक्त केस दर्ज कर लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS