दोस्त के साथ मिलकर गला घोंटकर पत्नी की हत्या

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
शहर के लाइनपार क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करती एक घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने दोस्त के साथ मिलकर गमछे से गला घोंटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण तो अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन चर्चा है कि आरोपित अपनी पत्नी की नौकरी करने की चाहत से नाराज था। बेटे की शिकायत पर लाइनपार थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होंगे।
मृतका की पहचान शालू पत्नी मुकेश के रूप में हुई है। दरअसल, मुकेश यहां डिग्गी वाले रोड पर स्थित बिहारी कॉलोनी में रहता है। वह दिल्ली के बुवाना की एक फैक्ट्री में काम करता है। जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ समय से मुकेश और उसकी पत्नी शालू के बीच अनबन चल रही थी। शनिवार की दोपहर एक बजे ही मुकेश घर पर आ गया था। उसके साथ उसका दोस्त डोरे उर्फ ठाकुर भी था। दिनभर ये घर पर ही रहे। रात करीब साढ़े 9 बजे इन्होंने शराब पी। इस दौरान शालू रसोई में खाना पका रही थी। जबकि इनके तीनों बच्चे बेडरूम में थे। तभी मुकेश व डोरे उर्फ ठाकुर रसोई में गए। दोनों का शालू के साथ झगड़ा हुआ। जिसके चलते दोनों ने गमछे से शालू का गला घोंट दिया। मां की चीख सुनकर बड़ा बेटा 13 वर्षीय राहुल रसोई की तरफ भागा लेकिन कुछ कर नहीं पाया।
शालू मृत पड़ी थी
इसके बाद चिल्लाता हुआ वह छत पर जा पहुंचा ताकि आसपड़ोस के लोग आ सके। इसी बीच शालू दम तोड़ चुकी थी। दोनों हत्यारोपित मकान से निकलकर खेतों के रास्ते भाग गए। पड़ोस के लोग मकान में आए तो शालू मृत पड़ी थी। सूचना मिलते ही लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने भी आकर तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने बच्चों और लोगों से पूछताछ की। इस पूछताछ चरित्र सहित कई तरह की बातें निकलकर सामने आईं। बालक राहुल के बयान पर पुलिस ने मुकेश और उसके दोस्त डोरे उर्फ ठाकुर पर हत्या का केस दर्ज किया है। राहुल ने पुलिस को बयान दिया है कि उसकी मां शालू फैक्ट्री में काम करना चाहती थी, लेकिन पिता को यह पसंद नहीं था। इसी वजह से उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी।
आरोपित पति व उसका साथी फरार
शालू की मौत का आरोपित पति मुकेश व उसका साथी डोरे उर्फ ठाकुर फिलहाल फरार है। उनका कुछ अता-पता नहीं है। हत्या की वजह चाहे कुछ भी रही हो लेकिन इस वारदात के चलते तीन नन्हे बालक अकेले रह गए हैं। राहुल और उसके छोटे भाई रोहन व कृष्णा के सिर से मां की ममता का साया उठ गया है। पिता को भी जेल जाना होगा। उधर, लाइनपार थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हत्यारोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS