नारनौल : सोते हुए तीन बच्चों सहित पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या

नारनौल : सोते हुए तीन बच्चों सहित पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या
X
प्रथम दृष्टि से पुलिस जांच में पति हत्या का आरोपित लग रहा है। पति फरार है। इसी वजह से पति पर शक की सुई घूम रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित पति का हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

शहर में दिल दहला देने वाली तस्वीर बुधवार दोपहर सामने आई। सिंघाना रोड पर नहर पार करके एक ­झुग्गी में बुधवार दोपहर एक महिला व उसके तीन बच्चों के शव (Dead body) मिले। सभी के चेहरे व गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था। कुल्हाड़ी भी मौके पर मिली है।

वारदात की सूचना पाकर मौके पर दो दिन पहले ही कार्यभार संभालने वाले एसपी चंद्रमोहन ने निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टि से पुलिस जांच में पति हत्या का आरोपित लग रहा है। पति फरार है। इसी वजह से पति पर शक की सुई घूम रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित पति का हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शहर में सिंघाना रोड पर सरदार बलवीरसिंह नामक व्यक्ति ने ­ाुग्गी-­ाोपड़ी बनाई हुई है। एक तरफ 17 और दूसरी तरफ उसी दीवार के पीछे 17 छोटे-छोटे ­ाुग्गी टाइप कमरे है। यहा कमरा नं. 5 में मध्यप्रदेश जिला छतरपुर के गांव बरी वासी तुलसीराम परिवार के संग बीते कई सालों से रह रहा है। परिवार में पत्नी आरती, सात साल का बेटा अरूण, दूसरा छह साल का बेटा अरविंद व तीसरी 4 साल की बेटी संध्या है। तुलसीराम राजमिस्त्री का काम करता है। पत्नी भी उसी के साथ मजदूरी पर जाती है।

रात को दिया वारदात को अंजाम, दोपहर को पता चला

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे तक मकान नं. 5 में हलचल नहीं हुई। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को यह बात महसूस हुई तो बाहर दरवाजे पर लगी कुंडी खोलकर देखी। अंदर चार शव खून से लथपथ पड़े थे। पास में कुल्हाड़ी भी पड़ी थी। यह दृश्य देख इन आस-पास के लोगों ने ­ाुग्गी मालिक सरदार बलवीर सिंह को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर एसपी चंद्रमोहन, डीएसपी अंग्रेज सिंह व सिटी एसएचओ मनोज कुमार पहुंचे और जांच आरंभ की। इस दौरान महिला सहित उसके तीनों बच्चों के गर्दन व सिर पर चोट के निशान दिखाई दिए। कमरे के बाहर खून से सने चप्पल के निशान भी मिले है।

किताब में आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मिले

पुलिस जब वहां पहुंची तो मरने वाले व संदिग्ध पति का नाम व पता कुछ नहीं मिल पा रहा था। वहां कमरे में बच्चों के बैग को देखा गया। बैग में रखी कॉपी में सभी के आधार कार्ड मिले। इससे परिवार की पहचान हो पाई। एक कॉपी में आरोपित तुलसीराम के मोबाइल नंबर भी मिले। पुलिस ने आस-पास पूछताछ की तो पता चला इस मृतक परिवार का मुखिया तुलसीराम को रात को ही देखा गया था। उसके बाद वह गायब है। आस-पास पूछताछ में यह सामने आया है कि तुलसीराम की मां की तबीयत खराब थी। वह गांव जाना चाहता था। इसी बीच पति-पत्नी में कहासुनी हो गई और रात को पति ने इस घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि मौत के सही कारणों की जानकारी जांच पूरी होने पर ही सामने आएगी।

यह कहते है पुलिस प्रवक्ता

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के गांव बारी वासी तुलसीराम परिवार के साथ यहां 4-5 साल से रह रहा था। रात को तुलसीराम ने ही पत्नी आरती व तीन बच्चों को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा है। पति फरार है। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।


Tags

Next Story