पत्नी ने प्रेमी व अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर की पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत शहर थाना पुलिस ने प्रेमी व उसके सहयोगियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने व वारदात में शामिल आरोपित पत्नी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपित पूजा पत्नी जितेंद्र निवासी शास्त्री कालोनी की हैं। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के बताएं अनुसार वारदात में प्रयुक्त नशे के इंजेक्शन की दवाई बरामद की हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
बागपत पुलिस को 24 सितंबर की रात को सूचना मिली थी कि मेरठ-बागपत हाईवे रोड पर सिंघावली अहीर थाने के पास एक सियाज कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। पुलिस टीम ने कार को कब्जे में लेकर जांच की तो डिग्गी में युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान शास्त्री कालोनी सोनीपत के जितेंद्र (25) के रूप में हुई थी।
बाद में जितेंद्र के पिता रामफल ने 9 नवंबर को शहर थाना की कोर्ट काम्पलेक्स चौकी में शिकायत देकर अपनी पुत्रवधू पूजा, गंगेसर के रमेश व तीन अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था। मामले में एसआई सुरेंद्र की टीम ने आरोपी पूजा को काबू कर लिया है। महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके गंगेसर के रमेश से अवैध संबंध हो गए थे।
जिसके चलते ही उन्होंने रमेश व तीन अन्य के साथ मिलकर घर के अंदर ही अपने पति की लोहे की रोड से हमला कर हत्या कर दी थी। बाद में शव को खुर्द-बुर्द करने की नियत से कार में डलवाकर यूपी में फेंकवा दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लोहे की राड व नशीले इंजेक्शन की दवाई को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित महिला को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया हैं।
काली माता की पूजा करता था जितेंद्र, रमेश से हुई दोस्ती-
पुलिस जांच में सामने आया है कि जितेंद्र काली माता की पूजा करता था। जिसके चलते ही उसकी गंगेसर के रमेश से जान पहचान हो गई। उसके बाद रमेश उनके घर आने लगा। इसी बीच रमेश के जितेंद्र की पत्नी के साथ गलत संबंध हो गए। जिसके चलते जितेंद्र जब बाधा बनने लगा तो पूजा ने रमेश व उसके तीन साथियों संग मिलकर पति की लोहे की राड से हमला कर हत्या कर दी थी। बाद में उसके शव को कार में डालकर वह यूपी में छोड़कर आ गए थे।
रंजिश के चलते पति की हत्या करने व शव को खुर्द-बुर्द करने की वारदात में शामिल आरोपित पत्नी केा गिरफ्तार किया हैं। आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही हैं। जल्द आरोपितों को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS